•   Sunday, 06 Apr, 2025
Medical facility was organized by the government for the Kanwar Yatris traveling in the month of Shr

देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर श्रावण मास में यात्रा कर रहे कांवड़ यात्रियों के लिए शासन द्वारा चिकित्सीय सुविधा का आयोजन किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कांवड़ यात्रियों को मिल रही चिकित्सीय सुविधा

देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर श्रावण मास में यात्रा कर रहे कांवड़ यात्रियों के लिए शासन द्वारा चिकित्सीय सुविधा का आयोजन किया गया

 जैसा कि सभी लोग जानते हैं श्रावण मास भगवान शिव का पवित्र महीना का माना जाता है ऐसी मान्यता है की इस महीने में भगवान शिव के ऊपर जल चढ़ाने मात्र से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं । इस महीने में देश भर के शिवभक्त भगवान शिव के ऊपर जल का अर्घ या जलाभिषेक करने के लिए देवघर या काशीविश्वनाथ स्थित भगवान शिव के मंदिर पर जाते हैं । शिवभक्तों की अधिक भीड़ होने की वजह से रेलगाड़ी में बैठने के लिए जगह नही मिलने के कारण शिवभक्तों को खड़ा होकर जाना पड़ता है , कभी कभी तो ऐसा होता है की रेलगाड़ी से उतरने या चढ़ने में धक्का मुक्की के वजह से यात्रियों को गिर जाने पर चोटें भी आ जाती हैं , जिससे यात्रियों के स्वास्थ्य पर गलत असर पड़ता है । जिसके लिए इस श्रावण महीने में शासन के आदेश पर चिकित्सकों द्वारा जगह जगह कैंप  लगाकर अस्वस्थ शिवभक्तों को  निशुल्क दवाईयां वितरित की जा रही हैं एवं चोटिल व्यक्तियों के उपचार की व्यवस्था की गई है ।
    
      इस विषय पर वहां पर मौजूद  डा o अनुपमा सिंह एवं डा o हरिशंकर कुशवाहा जो PHC देसही देवरिया में कार्यरत हैं उन्होंने बताया की यह कैम्प शासन के आदेश पर श्रावण में मास में यात्रा कर रहे कांवर यात्रियों के चिकित्सीय उपचार के लिए लगाया गया है ।

रिपोर्ट- नीतीश तिवारी. जिला संवाददाता देवरिया
Comment As:

Comment (0)