चन्दौली इलिया थाना प्रभारी के अध्यक्षता में सभी धर्म गुरुओं की बैठक


चन्दौली इलिया थाना प्रभारी के अध्यक्षता में सभी धर्म गुरुओं की बैठक
चंन्दौली जिले के इलिया थाना मे पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में थाना इलिया मे थाना प्रभारी अमित कुमार के अध्यक्षता में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा सभी से जनपद में कानून व्यवस्था एवं आपसी भाईचारा बना कर रखने सहित कहीं पर भी किसी भी धर्म/समुदाय के विरुद्ध किसी भी तरह की अनावश्यक बातें अथवा टिप्पणियां न करने हेतु निर्देशित किया। सभी से अफवाहों एवं झूठी खबरों पर यकीन न करने और ऐसी कोई सूचना प्राप्त होते ही तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने आश्वासन दिया कि हम स्वयं सहित अपनों एवं आसपास के लोगों को भी अमन चैन और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहने के लिए अपील करेंगे तथा पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।
रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
