मुगलसराय पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी आटो स्कूटी व 10 मोबाइल फोन के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार


मुगलसराय पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी आटो स्कूटी व 10 मोबाइल फोन के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चोरों के पास से बरामद किए एक आटो, एक स्कूटी, व 10 मोबाइल फोन
मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रात्रि में गश्त चेकिंग में व्यासपुर चौराहे पर संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग किया जा रहा था कि चौरहट साहुपुरी रोड से एक ऑटो एक स्कूटी व 10 मोबाइल फोन चोरी के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार हुए
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने मिलकर स्कूटी को वर्ष 2020 महमूरगंज से चोरी किए थे जो अरमान के घर रखी थी। और आटो उपरोक्त को 10/10/24, को रोडवेज वाराणसी से चोरी किए है। जिसका स्वरूप बदल कर कर आज दोनों वाहनों को और हमलोग के पास जो भी मोबाइल फोन बरामद हुआ है वह सभी चोरी का है। जिसे विभिन्न स्थानों से चोरी किए है जिसको बेचने के लिए हमलोग आज बिहार जा रहे थे। की आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण अरमान खा पुत्र शहाबुद्दीन, चंदन कुमार पुत्र पखंडू, करण चौधरी पुत्र गोपाल,बाबू चौरसिया पुत्र ज्ञानचंद
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला,उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, हे कास्टेबल विनोद कुमार सिंह, हे कास्टेबल अनिल कुमार अंचल, हे कास्टेबल मनीष सिंह, हे कास्टेबल संतोष शाह शामिल रहे।
रिपोर्ट- पवन श्रीवास्तव.. चन्दौली
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
