वाराणसी थाना जैतपरा पुलिस टीम द्वारा पॉक्सो एक्ट के मुकदमे से संबंधित वांछित अभियक्त मुन्ना उर्फ वसीम अहमद गिरफ्तार


वाराणसी थाना जैतपरा पुलिस टीम द्वारा पॉक्सो एक्ट के मुकदमे से संबंधित वांछित अभियक्त मुन्ना उर्फ वसीम अहमद गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के पयवेक्षण मे थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मु०अOसं०-0101/2022 धारा 376एबी354(ख) भाOदoवि० व 5m6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त मून्ना उर्फ वसीम अहमद पुत्र हाजी मुमताज निवासी-जे 35/46 ई2 मोमिनपुरा नक्खीघाट थाना जैतपुरा वाराणसी को मुखबिर की सहायता से मोमिनपुरा नक्खीघाट से दिनांक:-05.06.2022 को समय करीब 19.00 बजे गिरफ्तार किया गया।
उक्त के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा राही है।
घटना का विवरण- दिनांक- 05.06.2022 को वादिनी(पीड़िता की माँ) द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना जैतपुरा में मु०अ0सं०-01012022 धारा 376एबी/ 354(ख)भा0द0वि० व 5m/6 पॉक्सो
एक्ट पंजीकत किया गया, जिसकी विवेचना व0उ0नि0 मुनिशंकर वर्मा थाना जैतपुरा द्वारा संपादित की जा
रही है।
वार
गिरपतार अभियक्त का विवरण-
मुन्ना उ्फ वसीम अहमद पुत्र हाजी मुमताज निवासी-जे 35/46 ई2 मोमिनपुरा, नक्खीघाट थाना जैतपुरा
वाराणसी, उम्र 30 वर्ष ।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1.व०उ0निo मुनिशंकर वर्मा थाना जैतपुरा कमिश्रेट वाराणसी।
2.का० सुदीश कुमार शर्मा थाना जैतपुरा कमिश्रेट वाराणसी।
3. का0 राजेश कुमार थाना जैतपुरा कमिश्रेट वाराणसी ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुतक
वरुणा जोन, कमिश्ररेट वाराणसी

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
