•   Saturday, 05 Apr, 2025
Narcotics department raided a medical store and recovered drugs and injections worth Rs 1 crore the

नारकोटिक्स विभाग ने मेडिकल स्टोर मारा छापा एक करोड़ की नशेड़ी दवाइयां और इंजेक्शन बरामद बीएचयू के छात्रों बेचता था नशे का इक्जेक्श

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

नारकोटिक्स विभाग ने मेडिकल स्टोर मारा छापा एक करोड़ की नशेड़ी दवाइयां और इंजेक्शन बरामद बीएचयू के छात्रों बेचता था नशे का इक्जेक्श

वाराणसी:- बीएचयू के छात्रों के बीच ड्रग्स सप्लाई करने वाला रविवार को नारकोटिक्स विभाग के हत्थे चढ़ गया. टीम ने लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धन इलाके में स्थित एक जनरल स्टोर पर छापा मारा है, जहां से एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की ड्रग्स, इंजेक्शन और दवाइयां बरामद हुई है. 

मौके पर दुकानदार रामबाबू सिंह को गिरफ्तार किया गया.

यूपी नारकोटिक्स कमिश्नर दिनेश बौद्ध के मुताबिक, उन्हें बीएचयू के हॉस्टल और आसपास के क्षेत्रों से ड्रग्स की सप्लाई की जानकारी मिली थी. 
इसके बाद गाजीपुर एसपी केके श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीम ने एक युवक को संदिग्ध मानते हुए चार दिनों तक रेकी की. शक के आधार पर जब उसे पकड़ा और उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से ड्रग्स बरामद हुई. पूछताछ में उसने बताया कि यह ड्रग्स दुकान मालिक ने दी थी. इसके बाद दुकान मालिक पर ध्यान केंद्रित किया गया.

जनरल स्टोर से हो रही थी ड्रग्स की सप्लाई

नारकोटिक्स टीम ने जब दुकान पर छापा मारा, तो वहां ड्रग्स की सप्लाई हो रही थी. टीम ने दुकानदार से बिस्किट खरीदे और फिर उससे इंजेक्शन के बारे में पूछा. घबराया हुआ दुकानदार भागने की कोशिश करता, लेकिन टीम ने उसे घेर लिया. दुकान के पिछले हिस्से में एक किलो ब्यूप्रेनारफीन, आधा किलो ट्रामाडोल, 0.067 ग्राम क्लोनाजेपाम और बड़ी संख्या में सीरिंज तथा एविल इंजेक्शन बरामद किए गए. इनकी कुल कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक थी.

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)