नारकोटिक्स विभाग ने मेडिकल स्टोर मारा छापा एक करोड़ की नशेड़ी दवाइयां और इंजेक्शन बरामद बीएचयू के छात्रों बेचता था नशे का इक्जेक्श


नारकोटिक्स विभाग ने मेडिकल स्टोर मारा छापा एक करोड़ की नशेड़ी दवाइयां और इंजेक्शन बरामद बीएचयू के छात्रों बेचता था नशे का इक्जेक्श
वाराणसी:- बीएचयू के छात्रों के बीच ड्रग्स सप्लाई करने वाला रविवार को नारकोटिक्स विभाग के हत्थे चढ़ गया. टीम ने लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धन इलाके में स्थित एक जनरल स्टोर पर छापा मारा है, जहां से एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की ड्रग्स, इंजेक्शन और दवाइयां बरामद हुई है.
मौके पर दुकानदार रामबाबू सिंह को गिरफ्तार किया गया.
यूपी नारकोटिक्स कमिश्नर दिनेश बौद्ध के मुताबिक, उन्हें बीएचयू के हॉस्टल और आसपास के क्षेत्रों से ड्रग्स की सप्लाई की जानकारी मिली थी.
इसके बाद गाजीपुर एसपी केके श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीम ने एक युवक को संदिग्ध मानते हुए चार दिनों तक रेकी की. शक के आधार पर जब उसे पकड़ा और उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से ड्रग्स बरामद हुई. पूछताछ में उसने बताया कि यह ड्रग्स दुकान मालिक ने दी थी. इसके बाद दुकान मालिक पर ध्यान केंद्रित किया गया.
जनरल स्टोर से हो रही थी ड्रग्स की सप्लाई
नारकोटिक्स टीम ने जब दुकान पर छापा मारा, तो वहां ड्रग्स की सप्लाई हो रही थी. टीम ने दुकानदार से बिस्किट खरीदे और फिर उससे इंजेक्शन के बारे में पूछा. घबराया हुआ दुकानदार भागने की कोशिश करता, लेकिन टीम ने उसे घेर लिया. दुकान के पिछले हिस्से में एक किलो ब्यूप्रेनारफीन, आधा किलो ट्रामाडोल, 0.067 ग्राम क्लोनाजेपाम और बड़ी संख्या में सीरिंज तथा एविल इंजेक्शन बरामद किए गए. इनकी कुल कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक थी.
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
