•   Saturday, 05 Apr, 2025
National Girl Child Day was celebrated with pomp at Primary Health Center Baragaon

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव पर धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव पर धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

बड़ागांव-वाराणसी आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के रूप में मनाते हुए एनम ट्रेनिंग सेंटर की बालिकाओं ने बैनर पोस्टर पर स्लोगन लिख कर रैली के माध्यम से  जागरुकता अभियान चलाया।

 इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० शेर मोहम्मद ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी के दिन मनाया जाता है। 2009 को पहली बार राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। ताकि लोगों की सोच में बदलाव लाया जा सके और बालिकाओं के प्रति भेदभाव को समाप्त किया जा सके।

 इसी क्रम मे प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ आर के यादव ने कहा कि इस दिन को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि यह लोगों को समाज में लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में जागरूक करता है और साथ ही एक बालिका को अपने अधिकारों के बारे में बताता है।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवाकर वर्मा ने कहा कि 24 जनवरी 1966 के दिन ही इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थीं। वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थी। यह दिन महिला सशक्तिकरण के लिहाज से भारतीय इतिहास में एक बेहद ही महत्वपूर्ण घटना थी। इसलिए इस विशेष दिन को ही बाद में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

 इस अवसर पर डा० वरुण, हरिशंकर, मनोज शर्मा, रंजू यादव, मनीष मिश्रा , विशाल शर्मा, छेदी लाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Comment As:

Comment (0)