नव सृजन फाउंडेशन संस्था द्वारा प्रयागराज कुंभ स्नानार्थियों में वितरण हेतु एक थाली एक थैला मुहिम के अंर्तगत संस्था की महिलाओं और बेटियों द्वारा हाथ से सिलाई किए हुए कपड़े के 50 थैले और थाली भेजे गए


नव सृजन फाउंडेशन संस्था द्वारा प्रयागराज कुंभ स्नानार्थियों में वितरण हेतु एक थाली एक थैला मुहिम के अंर्तगत संस्था की महिलाओं और बेटियों द्वारा हाथ से सिलाई किए हुए कपड़े के 50 थैले और थाली भेजे गए
नव सृजन फाउंडेशन संस्था पर आयोजित कार्यक्रम "हरित कुंभ एक थाली एक थैला" अभियान के सुंदर मुहिम में नव सृजन फाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष प्रीति जायसवाल जी ने अपने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयागराज कुंभ मेले में आए स्नानार्थियों में वितरण हेतु संस्था की महिलाओं और बेटियों द्वारा हाथ से सिलाई किए हुए कपड़े के थैले प्लास्टिक मुक्त भारत के स्लोगन थैलों पर लिखकर इस मुहिम से जुड़कर अपनी सहभागिता दी गई संस्था पर हरित कुंभ एक थाली एक थैला 2025 के आयोजित कार्यक्रम में प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए आए स्नानार्थियों में एक थाली एक थैला मुहिम में कार्यरत बतौर अतिथि संयोजक कृषि वैज्ञानिक आदरणीय कृष्णा मोहन भाईसाहब जी व आदरणीय डॉ मनोज भाईसाहब जी कृषि वैज्ञानिक सह संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रांत आपकी उपस्थिति रही कार्यक्रम की प्रस्तुति मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई संस्था की सभी पदाधिकारियों ने अपनी ओर से एक थाली एक थैला प्रयागराज कुंभ मेले में आए स्नानार्थियों के लिए दान दिया तत्पश्चात इस मुहिम से जुड़ी संस्था की सभी महिलाओं और बेटियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया आयोजित कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ संरक्षक राजेंद्र गुप्ता जी उमा जायसवाल,बिना चौरसिया ,बिंदु गुप्ता ,पूजा केशरी,नीलू गुप्ता, नीलम देवी, अंजलि,सगुण, नैन आदि समस्त सदस्यों की उपस्थिति रही

सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
