चन्दौली कैंसर की समस्या से जूझ रहे नेवी जवान की मौत


चन्दौली कैंसर की समस्या से जूझ रहे नेवी जवान की मौत
चन्दौली धीना थाना क्षेत्र के पिपरी(बिजुङियां) गांव निवासी रमेश कुशवाहा के पुत्र शिवम कुमार कुशवाहा(24वर्ष) की नाक,आंख, गला के कैंसर के चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिवम कुमार कुशवाहा का चार वर्ष पूर्व नेवी में चयन हुआ था। पिता गांव में किसानी का कार्य करते हैं एवं एकमात्र भाई स्थानीय बाजार में सी एस सी सेंटर चलाते हैं। बुधवार की सुबह जवान की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में दुखों का पहाङ टूट पड़ा। शिवम को अपनी इस बीमारी की जानकारी दो वर्ष पहले हुई। इनका सर्वप्रथम इलाज कोलकाता में हो रहा था जहां उनकी स्थिति सामान्य थी उसके पश्चात वहां के डॉक्टर द्वारा उनके माता-पिता एवं उनकी सहूलियत के लिए लखनऊ कमांड हॉस्पिटल के लिए ट्रांसफर कर दिया।शिवम का ऑपरेशन आठ माह पूर्व लखनऊ कमांड अस्पताल में हुआ था। शिवम कुमार कुशवाहा नेवी में एमआर के पद पर उड़ीसा राज्य के आई एन एस चिल्का सेंटर पर कार्यरत थे। शिवम के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पिपरी में पहुंचते हैं आसपास के गांव के हजारों लोग अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे। नौ सेना के सब लेफ्टिनेंट कुलदीप पांडेय,सूरज कुमार सहित 39 जी टी सी बटालियन वाराणसी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया तत्पश्चात पार्थिव शरीर का दाह-संस्कार बलुआ घाट पर धीना पुलिस पुलिस,39 जी टी सी बटालियन एवं नेवी के सब लेफ्टिनेंट की निगरानी में हुआ।

सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
