•   Saturday, 05 Apr, 2025
Nine inter district thieves arrested in Jaunpur police encounter one shot

जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में नौ अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार एक को लगी गोली

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में नौ अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार एक को लगी गोली
             
जौनपुर:- जिले के थाना नेवढ़िया टीम के साथ हुई मुठभेड़ में नौ अन्तर्जनपदीय चोरों का गिरोह गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक अभियुक्त घायल, अभियुक्तों के कब्जे से देशी तमंचा व तरती बाजार में साई ज्वैलर्स में चोरी से सम्बन्धित माल करीब 10 किलो चाँदी के आभूषण कीमत लगभग 8,25000 रुपये  व चोरी करने के उपकरण बरामद किया।
          अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष नेवढिया सहयोगियों के साथ तिलंगा मोड पर मौजूद थे कि उसी दौरान चैकी प्रभारी भी पहुंच गये उसी समय मुखबीर ने सूचना दिया कि प्रा0 विद्यालय बेनीपुर उक्त पुलिस टीम पहुची तो आम के पेड़ के नीचे 05 व्यक्ति धूम्रपान करते हुये चोरी की योजना बना रहे थे, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने के लिए चेतावनी दी गयी तो एक बदमाश कालू ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया, पुलिस बल द्वारा बदमाश के पैर में लक्ष्य करके फायर किया गया। जिसमें बदमाश कालू घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, उसके अन्य 04 साथी बदमाशो को भी घेराबन्दी कर पकड लिया गया। पकडे गये अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घर की 03 महिलाओं के पास से तरती बाजार में बीते 23/24 नवम्बर  को हुई साई ज्वैलर्स में चोरी में चाँदी के जेवरात बरामद हुए तथा चोरी के माल को खरीदने वाले स्वर्णकार को भी चोरी गये शेष माल के साथ गिरफ्तार किया गया। 
            गिरफ्तार अभियुक्तों में कालू पुत्र फूल सिंह निवासी मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर , मलखान पुत्र तेजराम निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहाँपुर, राजू पुत्र शोभा राम निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहाँपुर, लाला राम पुत्र हिम्मत निवासी रूमपरा थाना पसुगवा तहसील मोहम्मदी जनपद लखीपुर खिरी , दयाल उर्फ मुकेश पुत्र ऊधल निवासी रावतपुरा थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर, रामबेटी पत्नी दयाल उर्फ मुकेश निवासी रावतपुरा थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर, रामबेटी पत्नी राहुल निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहाँपुर सुन्दरी पत्नी स्व0 पप्पू निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहाँपुर तथा  राजू सेठ पुत्र स्व0 सालिग राम सेठ निवासी नवापुरा लोहटिया थाना कोतवाली जनपद वाराणसी है।

रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल, जौनपुर
Comment As:

Comment (0)