•   Friday, 04 Apr, 2025
On Akshaya Tritiya all the showrooms of Hare Krishna Jewelers were crowded with customers

अक्षय तृतीया पर हरे कृष्ण ज्वेलर्स के सभी शोरूम में ग्राहकों की भीड़

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अक्षय तृतीया पर हरे कृष्ण ज्वेलर्स के सभी शोरूम में ग्राहकों की भीड़ 

वाराणसी। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर काशी के सभी ज्वेलरी शो रूम में शाम तक भीड़ देखने को मिली। वहीं हरे कृष्ण ज्वेलर्स के भेलुपुर अर्दली बाजार शिवपुर पहड़िया लहुराबीर सुन्दरपुर के सभी शोरुमों में स्वर्ण आभूषण खरीदने के लिए महिला पुरुष युवा  ग्राहकों की भारी भीड़ जुटी रही। वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं हरे कृष्ण ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता संतोष कुमार अग्रवाल नें सभी काशी वासियों को परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया की बधाई देते हुए बताया कि बताया कि विवाह लग्न अन्य मांगलिक कार्यों पर विराम लगने के बावजूद इस शुभ अवसर पर ग्राहकों में सोने एवं हीरे सहित चांदी के आभूषणों को खरीदने के लिए उत्साह दिखा। हमारे प्रतिष्ठान के सभी छः शोरूमों में आकर्षक सोने एवं हीरे के आभूषण सहित चांदी की डिज़ाइनर आभूषण ग्राहकों को बेहद आकर्षित कर रहें थे। भेलुपुर सहित सभी शो रूम में किसना डायमंड युवाओं के आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं लहुराबीर पर सोने एवं डायमंड ज्वेलरी की विशेष प्रदर्शनी लगायी गई थी। चेतन अग्रवाल नें बताया कि त्योहार के अवसर पर सोने पर 1500 की छूट प्रति दस ग्राम एवं हीरे की ज्वेलरी पर 20% की छूट दी जा रही है। इस अवसर पर रंजना अग्रवाल रौनक अग्रवाल रुपिका अग्रवाल कोमल अग्रवाल मौजूद रहें।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)