•   Monday, 21 Apr, 2025
On the occasion of 8th International Yoga Day in Varanasi on 21st June Tuesday under the aegis of th

वाराणसी आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  21जून मंगलवार  को कार्मिक विभाग के तत्वधान में वाराणसी मंडल एवं मंडल के प्रमुख स्टेशनों प्रशिक्षण केन्द्रों तथा डीजल लॉबी में योगा फॉर ह्यूमेन्टी थीम के साथ योग के कार्यक्रम आयोजित किये गये

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  21जून मंगलवार  को कार्मिक विभाग के तत्वधान में वाराणसी मंडल एवं मंडल के प्रमुख स्टेशनों प्रशिक्षण केन्द्रों तथा डीजल लॉबी में योगा फॉर ह्यूमेन्टी थीम के साथ योग के कार्यक्रम आयोजित किये गये

वाराणसी मंडल के लहरतारा  स्थित अधिकारी क्लब के बैडमिन्टन कोर्ट  में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय  के नेतृत्व में शाखाधिकारियों , वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं उनके परिजनों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बैडमिन्टन हाल में आयोजित “योगा फॉर ह्यूमेन्टी  थीम” के साथ राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित योग कार्यक्रम का आभासीय माध्यम से चेन्नई,कोलकत्ता,मुंबई तथा न्यू दिल्ली के वेबेक्स लिंक से लाइव प्रसारित किया जा रहा था । योग अभ्यास कार्यक्रम में   मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनों ने बड़े पैमाने पर भाग लेकर कुशल योग प्रशिक्षकों की देख रेख में योगाभ्यास किया । इस अवसर पर पतंजलि के  योग पीठ की प्रशिक्षक डॉ0 प्राची एवं उनकी प्रशिक्षित टीम ने स्वस्थ जीवन के लिए उपयोगी विभिन्न  योग विधाओं का डिमांस्ट्रेशन किया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक  श्री रामाश्रय पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग अपनाने की सलाह देते  हुए कहा कि योग से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है और व्यक्ति तनावमुक्त होकर अपने कार्यों को सम्पादित करता है । वर्तमान परिवेश में योग को आवश्यक बताते हुये उन्होंने कहा कि रेलकर्मी योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर अपने को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुये निर्बाध रेल संचलन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त न्यू लोको कालोनी में स्थित इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक हाल में भी योगाभ्यास शिविर लगाकर रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शरीर के विभिन्न अंगों को सुचारू रूप कार्यशील रखने हेतु प्राणायाम एवं योग के अन्य विधाओं का अभ्यास कराया गया । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन  मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक कुमार मिश्रा  ने किया ।वाराणसी मंडल पर स्थित अधिकारी क्लब के अतिरिक्त जोनल ट्रेनिंग सेन्टर गाजीपुर, कोचिंग डिपो बनारस एवं छपरा,डीजल लॉबी मऊ, वाराणसी,गोरखपुर, छपरा  तथा रेलवे हास्पिटल वाराणसी, डेमू शेड औड़ीहार, आर.पी.एफ. बैरेक बनारस समेत सभी आर.पी.एफ. पोस्टों, तथा प्रमुख स्टेशनों पर आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर सम्पन्न हुआ । योगाभ्यास के दौरान कोविड-19 से बचाव के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया ।

*अशोक कुमार*
जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)