गोरखपुर रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों में कन्वेंशनल रेक के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी रेक लगाये जायेंगे फलस्वरूप रेक संरचना में परिवर्तन होगा परिवर्तित रेक सरंचना निम्नवत होगी


गोरखपुर रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों में कन्वेंशनल रेक के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी रेक लगाये जायेंगे फलस्वरूप रेक संरचना में परिवर्तन होगा परिवर्तित रेक सरंचना निम्नवत होगी
-
15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 08 जून, 2022 से गोरखपुर से तथा 09 जून, 2022 से मैलानी से परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।
- 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 10 जून, 2022 से गोरखपुर से तथा 11 जून, 2022 से कोलकाता से परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।
- 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 11 जून, 2022 से गोरखपुर से तथा 12 जून, 2022 से कोलकाता से परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।
- 15052/15051 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 16 जून, 2022 से गोरखपुर से तथा 17 जून, 2022 से कोलकाता से परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।
- 11107/11108 ग्वालियर-बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस में 16 मई, 2022 से ग्वालियर से तथा 17 मई, 2022 से बनारस से परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 06 तथा एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
*पंकज कुमार सिंह*
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
रिपोर्ट-चन्दन चौरसिया.गोरखपुर