गोरखपुर अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष भारती शर्मा ने 04 मई,2022 को रेलवे प्रेक्षागृह,गोरखपुर में आयोजित समारोह में तीनों मंडलों एवं मुख्यालय के संरक्षा कोटि के 50 रेलकर्मियों को पुरस्कृत कर सम्म


गोरखपुर अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष भारती शर्मा ने 04 मई,2022 को रेलवे प्रेक्षागृह,गोरखपुर में आयोजित समारोह में तीनों मंडलों एवं मुख्यालय के संरक्षा कोटि के 50 रेलकर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नरवो/सचिव श्रीमती सुनीता मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीना राय, संयुक्त सचिव श्रीमती पूजा खरे, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन वाराणसी मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती सुजाता पाण्डेय एवं संगठन की अन्य सदस्यायें उपस्थित थीं।
इस अवसर पर पुरस्कृत रेलकर्मियों को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती भारती शर्मा ने कहा कि रेल संचलन में सराहनीय योगदान देने वाले संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को नरवो सम्मानित करती है। इसी क्रम में आज अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में तीनों मंडलों, मुख्यालय के संरक्षा कोटि के 50 कर्मियों को सम्मानित किया गया। ऐसे ही निष्ठावान कर्मचारियों के सराहनीय योगदान से भारतीय रेल यात्रियों को सुरक्षित एवं संरक्षित रूप से गन्तव्य पर पहुंचाती है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी रेल कर्मचारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
इस आयोजन में मुख्यालय के 11, वाराणसी मंडल के 15, लखनऊ मण्डल के 14 तथा इज्जतनगर मंडल के 10 रेलकर्मियों सहित कुल 50 रेलकर्मियों को श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में रेल परिचालन एवं संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।
*पंकज कुमार सिंह*
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
पुरस्कृत रेलकर्मियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती भारती शर्मा एवं संगठन की अन्य सदस्यायें ।
