•   Monday, 21 Apr, 2025
On the occasion of Varanasi Samadhan Diwas all the police stations of Varanasi Rural resolved after

वाराणसी समाधान दिवस के अवसर पर वाराणसी ग्रामीण के समस्त थानों द्वारा जन समस्याओं को सुनकर किया निस्तारण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी समाधान दिवस के अवसर पर वाराणसी ग्रामीण के समस्त थानों द्वारा जन समस्याओं को सुनकर किया निस्तारण

आज दिनांक 11-06-2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीम के कुशल निर्देशन में माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर *"थाना समाधान दिवस"* का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को मौके पर सुनाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए शत प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण का सतत् प्रयास किया जा रहा है। साथ ही समस्त जमीनी विवाद को चिह्नित कर राजस्व टीम के साथ समन्वय बनाकर टीम गठित कर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण, प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है।


*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)