वाराणसी समाधान दिवस के अवसर पर वाराणसी ग्रामीण के समस्त थानों द्वारा जन समस्याओं को सुनकर किया निस्तारण


Varanasi ki aawaz
वाराणसी समाधान दिवस के अवसर पर वाराणसी ग्रामीण के समस्त थानों द्वारा जन समस्याओं को सुनकर किया निस्तारण
आज दिनांक 11-06-2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीम के कुशल निर्देशन में माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर *"थाना समाधान दिवस"* का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को मौके पर सुनाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए शत प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण का सतत् प्रयास किया जा रहा है। साथ ही समस्त जमीनी विवाद को चिह्नित कर राजस्व टीम के साथ समन्वय बनाकर टीम गठित कर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण, प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*

वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए प्रधानपति ग्राम बीरभानपुर में 6 अभियुक्त गिरफ्तार नकद एवं ताश की गड्डी बरामद

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया
