जौनपुर थाना सुजानगंज में रिवाल्वर व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार


जौनपुर थाना सुजानगंज में रिवाल्वर व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
सुजानगंज जौनपुर:-पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण में सचिन पटेल निवासी देवपुर थाना सिकरारा को साई मंदिर के पास अरुआ थाना सुजानगंज को शक होने पर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास एक नाजायज रिवाल्वर 32 बोर देशी व एक कारतूस बरामद हुआ। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह थाना सुजानगंज के साथ उपनिरीक्षक ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी अरूण यादव, आरक्षी राम निवास यादव, पवन यादव, विजय शंकर यादव शामिल रहे।
रिपोर्ट- शंकर प्रताप सिंह. जौनपुर
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
