•   Saturday, 05 Apr, 2025
Parted by the way that only the root has changed this person has deserted the whole city.

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई इक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई इक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया

महानगर के लंका स्थित बीएचयू. शिव शक्ति कांप्लेक्स में फिल्म निमार्ता फिल्म स्वर्गीय ऐक्टर राजकुमार मौर्य पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके भ्राता विजय कुमार मौर्य व नादान परिंदे साहित्य मंच के अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष चंद्र एवं परिजन आकाश मौर्य, अनिल मौर्य, प्रवीण मौर्य, संजय, राजेश मौर्य, अजीत मौर्य, छेदीलाल मौर्य सहित अनेकों लोगों
के संयोजन में पुष्पांजलि अर्पित किया गया। उक्त अवसर पर काव्यांजलि भी कवि निर्भीक के संचालन में प्रख्यात कवि डॉक्टर अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर भाजपा. रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ के काशी क्षेत्र संयोजक एवं उत्तर प्रदेश टेंट व्यवसाय एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश प्रमुख अतिथि के गरिमामयी उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रचनाकारों ने राजकुमार मौर्य के कृतित्व व्यक्तित्व को
नवोदित कवियों कलाकारों, नाट्य रंग कर्मियों के प्रति समर्पण भावना को जीवंत रखने के लिए संकल्प लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश चंद्र पाठक "महाकाल", पवन कुमार सिंह एडवोकेट, विजय गुप्ता, कवि सिद्ध नाथ शर्मा सिद्ध, कवि सुख मंगल सिंह मंगल, कवि ओम प्रकाश पांडेय निर्भय, कवि चिंतित बनारसी ने भी अपनी शब्दांजलि अर्पित किया।
कवयित्री झरना मुखर्जी, सोनी लखमानी, प्रज्ञा श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव सहित अनेकों लोगों ने काव्यांजलि भी अर्पित किया।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)