•   Saturday, 05 Apr, 2025
People freed the monkey which was entangled in barbed wire for hours

घण्टों कंटीले तारो में उलझे बंदर को लोगों ने कराया आजाद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

घण्टों कंटीले तारो में उलझे बंदर को लोगों ने कराया आजाद

रामनगरः-नगर के रामबाग स्थित दुर्गा मंदिर में लगे कंटीले तारों में एक बंदर सोमवार को घण्टों फंसा रहा।लोगों ने विडियों बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मदद की गुहार लगाई।कुछ लोगों ने इसकी जानकारी नगर निगम व वन विभाग को दी।घंटों इंतजार के बाद जब सरकारी अमला मदद को नहीं पहुंचा तो नगर के संभ्रांत लोग सीढ़ी लगाकर ऊपर पहुंचे और कटर से तार के कुछ हिस्से अओ काटकर बंदर को आजाद कराये।मालूम हो कि इन दिनों नगर सहित दुर्गा मंदिर के इर्द गिर्द बन्दरों का झुंड हमेशा घूमता रहता है।इन्ही में से एक बंदर कूदने फांदने के दौरान मंदिर पर लगे कंटीले तारों में फंस गया। देर तक वह इन तारों से निकलने का खुद प्रयास करता रहा।

इस दौरान मंदिर पहुँचे दर्शनथियों ने उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल कर उसे बचाने की गुहार लगाई।लगभग तीन घण्टे से ज्यादा समय तक तारों से मुक्ति मिलते ही बन्दर वहां से सरपट भाग निकला।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)