पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शिव महापुराण कथा स्थल सतुआ बाबा आश्रम डोमरी का भ्रमण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश


पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शिव महापुराण कथा स्थल सतुआ बाबा आश्रम डोमरी का भ्रमण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा डोमरी में चल रहे शिव महापुराण, कथा स्थल, सतुआ बाबा आश्रम का किया गया भ्रमण ।
नदी मार्ग से कथा स्थल पर आ रहे नाव की चेकिंग की गयी, क्षमता से अधिक व बिना लाईफ जैकेट के सवार करने पर सम्बन्धित नाव चालक के विरूद्ध कार्यवाही का दिया निर्देश ।
श्रद्धालुओं से नाविक न ले निर्धारित दर से अधिक किराया ।
राजघाट पुल, पड़ाव, भदऊँ चुंगी पर सुबह से ही मौजूद रहे पुलिस, ताकि जाम की नौबत ही न आये ।
श्रद्धालुओं के साथ हो मित्रवत व्यवहार ।
कार्यक्रम स्थल पर पुलिस रस्से रखें व श्रद्धालुओं का आवागमन अनुशासित तरीके से हो ।
मेले में आपराधिक तत्वों पर विशेष नजर रखे, विशेष रूप से महिलाओं की चैन चुराने वाली महिला गिरोह की निगरानी करें, महिलाओं को अनाउन्स कर अलर्ट भी करें ।
सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने व श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के दृष्टिगत मुख्य सड़को पर ट्रैफिक डायवर्जन व वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही कराये पार्क ।
आयोजक समीति से समन्वय स्थापित कर, कथा स्थल पर भीड़ प्रबन्धन के लिये ली जाये वालंटियर्स की मदद ।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा रामनगर गंगा तट पर डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम में चल रहे शिव महापुराण कथा स्थल का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और आयोजन स्थल पर भीड़ प्रबन्धन, यातायात प्रबन्धन व आपातकालीन व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु मुख्य सड़को पर ट्रैफिक डायवर्जन व कथा स्थल पर आने वाले श्रोतागणों के वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही पार्क कराये जायें ।
आयोजक समीति से समन्वय स्थापित कर, कथा स्थल पर भीड़ प्रबन्धन के लिये लिये वालंटियर्स की मदद लें एवं बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं के लिए सहायता केन्द्र स्थापित कर, सहयोग प्रदान करें ।
भ्रमण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस0 चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) ममता रानी चौधरी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
