जौनपुर ठाकुर बाड़ी संस्था द्वारा गरीब लड़की की शादी सम्पन्न


जौनपुर ठाकुर बाड़ी संस्था द्वारा गरीब लड़की की शादी सम्पन्न
जौनपुर:-ठाकुर बाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा एक गरीब बिटिया की शादी गौरी शंकर मंदिर सिंगरामऊ में सादे समारोह में सम्पन्न करायी गयीl जिसमे संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह, संस्था कोषाध्यक्ष शीला दुबे, संस्था अध्यक्ष पदमिनी सिंह, संस्था के सभी कार्यकर्ताओ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने वर वधु को कतिपय उपहार आदि प्रदान करते हुए उनके सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए सभी ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण ले रहीं किशोरियां भी उपस्थित रहीं जिनके लिए यह खासा कौतुहल एवं जिज्ञासा का विषय था l संस्था द्वारा किये गये इस प्रयास की सभी ने दिल खोल कर सराहना कीl
विवाह सम्पन्न कराने में पंडित विनोद मिश्रा एवं पंडित दयाशंकर थे जबकि लालमनी मिश्र, सत्यजीत, नेहा, मंजू, अंकिता, प्रीती, गरुण, जीतेन्द्र दुबे, राहुल सिंह, रोहित मौर्य, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहें l

सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
