पॉपुलर हॉस्पिटल गाइनी डिपार्टमेंट द्वारा 2 मेगा पेल्विक लैप्रोस्कोपिक सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन 28 व 29 दिसंबर 2024 को


पॉपुलर हॉस्पिटल गाइनी डिपार्टमेंट द्वारा 2 मेगा पेल्विक लैप्रोस्कोपिक सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन 28 व 29 दिसंबर 2024 को
ककरमत्ता स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल में इस तरह के वर्कशॉप का आयोजन जिसमें दूरबीन विधि द्वारा पूर्वांचल के हॉस्पिटल्स में बहुत कम प्रचलन में है, बेहद रियायती दरों पर पॉपुलर हॉस्पिटल ये जटिल बीमारियां जैसे कि फेलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज की वजह से इन्फर्टिलिटी की समस्या होना या नसबंदी के बाद दोबारा नसों को जोड़ने का ऑपरेशन, यूट्राइन फाइब्राइड की बीमारी का इलाज, सूजन की शिकायत का इलाज, ओवेरियन सिस्ट का इलाज, एंडोमेट्रियोसिस जैसी बीमारी का इलाज, एक्टोपिक प्रेगनेंसी का दूरबीन विधि से इलाज, बच्चेदानी निकालने का ऑपरेशन यह सभी ऑपरेशन जो कि काफी महंगा होने के वजह से मरीज कराने में सक्षम नहीं हो पाते हैं उन मरीजों के लिए बेहद रियायती दरों पर यह सर्जरी करा रहा है।
इस मेगा वर्कशॉप में मुंबई की प्रमुख गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. सुमन चौरसिया (गाइनी लैप्रोस्कोपिक सर्जन, मुंबई) एवं चेन्नई की डॉ. कार्तिका रवि (गाइनी लेप्रोस्कोपिक सर्जन, चेन्नई) शामिल रहेंगी।
इस वर्कशॉप में पॉपुलर हॉस्पिटल के गाइनी विभाग के चिकित्सक की टीम में डॉ. किरन कौशिक (एचओडी), डॉ. माधवी परमार, डॉ. प्रियंका जायसवाल एवं गाइनी टीम भी उपलब्ध रहेंगी।
अभी तक हम 25 मरीजों की बुकिंग कर चुके हैं। इस पत्रकारवार्ता के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा मरीज को फायदा कराने का प्रयास कर रहे हैं और आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे, जिससे कि आमजनमानस को लाभ पहुंचे।
इस तरह का वर्कशॉप पहले भी वाराणसी शहर में किया जा चुका है लेकिन उन वर्कशॉप में ओपन विधि सर्जरी की जाती थी जिसमें कि बड़ा चीरा लगने से मरीज को काफी दर्द और लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता था। लेकिन दूरबीन विधि से सर्जरी की सुविधा आने से मरीज को छोटा चीरा, इन्फेक्शन का दर कम करना और अस्पताल से जल्दी छुट्टी जैसी सहूलियत मिलेगी। इस वर्कशॉप में जो भी मरीज रजिस्टर होंगे उनको एक विशेष डिस्काउंट दिया जायेगा।
पॉपुलर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. ए. के. कौशिक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. किरन कौशिक के मार्गदर्शन में इस तरह का वर्कशॉप किया जाता रहा है और भविष्य में भी इस तरह के वर्कशॉप का आयोजन कराते रहेंगे।
इस प्रेसवार्ता में डॉ. किरन कौशिक (एचओडी), डॉ. माधवी परमार, डॉ. प्रियंका जायसवाल एवं डॉ. पीयूष हरि (सीएमएस, पॉपुलर हॉस्पिटल) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. एम.के. कुलश्रेष्ठ (सीईओ, पॉपुलर हॉस्पिटल) ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
