•   Monday, 07 Apr, 2025
Prayagraj American swine fever knock in Prayagraj alarm bells for people who keep pigs

प्रयागराज अमेरिकन स्वाइन फीवर का प्रयागराज में भी दस्तक सूअर पालने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज अमेरिकन स्वाइन फीवर का प्रयागराज में भी दस्तक सूअर पालने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी

मृत्यु हुए सूअर को लोग नदी नालों में फेंक रहे हैं, गंध से वातावरण दूषित

 प्रयागराज अमेरिकन स्वाइन फीवर का प्रकोप प्रयागराज में भी देखने को मिला जिस तरह कई जिलों में अमेरिकन स्वाइन फीवर का प्रकोप से सूअर मर रहे हैं उसी तरह प्रयागराज में भी सूअर मरने की खबर आ रही है।कई जगह देखने को यह मिला कि जिन लोगों ने सूअर को पाला है वो लोग अपने जानवर को औने पौने दाम में बेच रहे हैं।  सियाराम ने बताया कि ऐसा हमने कभी नहीं देखा कि इस तरीके से सूअर मर रही है पता नहीं कौन सा यह वायरस है जिसकी वजह से सूअर मर रही है सियाराम ने बताया कि वह 25 साल से सूअर का धंधा कर  रहे हैं। लेकिन इतनी सूअर की मौत हमने नहीं देखी, ओने पौने दाम में बेचने पर भी कोई खरीदने को तैयार नहीं। सियाराम ने खुद कहा कि उनकी तकरीबन 10 सूअर की मौत हो गई।

आंकड़ा अगर निकाला जाए जनपद प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों में सूअर बाड़ा स्थित है।


जानकारी के मुताबिक लोग मरे हुए सूअर को नदी और नाले में फेंक दे रहे हैं जिसकी वजह से वातावरण दूषित हो रहा है अब देखना यह है कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)