•   Monday, 21 Apr, 2025
Prayagraj Police Station Civil Lines Inter district Infamous Bombaz Gang Vivek Yadav alias Vivek Baa

प्रयागराज थाना सिविल लाइन्स अंतर्जनपदीय कुख्यात बमबाज़ गैंग विवेक यादव उर्फ़ विवेक बाग़ी गैंग का भाण्डाफोड़

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज थाना सिविल लाइन्स अंतर्जनपदीय कुख्यात बमबाज़ गैंग विवेक यादव उर्फ़ विवेक बाग़ी गैंग का भाण्डाफोड़

विगत 20 जून की रात्रि हरीश ढाबे पर बमबाज़ी मामले पर गहराई से काम किया गया तो एक *अंतर्जनपदीय गैंग का भाण्डाफोड़ हुआ है। विवेक यादव उर्फ़ बाग़ी गैंग। विवेक बाग़ी मूलतः बलिया का रहने वाला है।*

विवेक बाग़ी गैंग कम से कम 8 सदस्यों वाला गैंग है। जिसमें से सरग़ना विवेक यादव उर्फ़ बाग़ी समेत 05 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। शेष 03 सदस्यों को गिरफ़्तार करने हेतु टीमें काम कर रही हैं।

घटना में प्रयुक्त स्विफ़्ट कार बरामद की गई। कार से 05 ज़िन्दा बम एवं बदमाशों के क़ब्ज़े से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

*यह गैंग इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉलैण्ड हॉल छात्रावास के कमरा नम्बर 04, 30 और 70 में अवैध रूप से निवास करता था।*

इस गैंग के सदस्य *मऊ,* *गाजीपुर,* *बलिया,* *अमेठी,* *प्रतापगढ़,* जौनपुर* और *प्रयागराज* के रहने वाले पाए गए हैं। यह एक अंतर्जनपदीय गैंग है। जिनके सदस्यों पर *हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, आगज़नी, बमबाज़ी और धोखाधड़ी से संबंधित कई मुक़दमे दर्ज पाए गए हैं।*

इस कुख्यात बाग़ी गैंग के बाक़ी सदस्यों की गिरफ़्तारी और अन्य जानकारी हेतु एक विशेष टीम गठित की गई है। अग्रेतर प्रगति से अवगत कराया जाएगा।

रिपोर्ट-मो. रिजवान. इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)