President Ram Nath Kovind arrived in Varanasi on his one day visit Governor Anandiben Patel received the President at Babatpur Airport


वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की अगवानी
वाराणसी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को अपने एक दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति की अगवानी की।
राज्यपाल के अलावा प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, सांसद बीपी सरोज, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति शाम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने पहुंचगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से राष्ट्रपति वायुसेना की विमान से सीधा बरेका के लिए रवाना हो गए। बरेका गेस्ट हाउस में विश्राम के बाद, राष्ट्रपति शाम को काशी विश्वनाथ धाम जा कर बाबा विश्वनाथ का पूजन-अर्चन करेंगे। मंदिर में राष्ट्रपति का डमुरुओं की निनाद से स्वागत किया जाएगा।
दर्शन पूजन के बाद वे बाबा के नव्य-भव्य धाम का अवलोकन करेंगे। बाबा का पूजन-अर्चन करने के बाद राष्ट्रपति शाम को मंदिर से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे जहां से वो लखनऊ रवाना हो जाएंगे। राष्ट्रपति की विदाई कर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal visited and inspected the Shri Kashi Vishwanath Temple in view of the month of Shravan While briefing the policemen instructions were given to address the visitors as Sir or Madam and provide t

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
