•   Tuesday, 22 Apr, 2025
President Ramnath Kovind will come today to visit Varanasi Baba Vishwanath

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आएंगे वाराणसी बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आएंगे वाराणसी बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

वाराणसी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज वाराणसी आएंगे अपने छह घंटे के दौरे पर राष्ट्रपति बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे

विश्वनाथ धाम के नव्य भव्य परिसर का अवलोकन करेंगे। राष्ट्रपति गोरखपुर से विमान से दोपहर लगभग 1 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचेंगे। 

बरेका से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाले रूट पर जगह-जगह बैरीकेडिंग, साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियां कर ली गई हैं। एयरपोर्ट से निकलकर राष्ट्रपति सीधे बरेका जाएंगे। बरेका गेस्टहाउस में आराम करने के बाद राष्ट्रपति शाम को लगभग 5 बजे श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन को पहुंचेंगे। 

दशर्न पूजन के बाद बाई रोड बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट से देर शाम सात बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर राष्ट्रपति के काशी आगमन को लेकर अस्पतालों में जहां सेफ हाउस बनाया गया है, वहीं वाराणसी के साथ ही चंदौली, गाजीपुर से एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम भी मुस्तैद रहेगी। बरेका से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाले रूट पर जगह-जगह बैरीकेडिंग, साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियां कराई गई हैं। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 5 जून को वाराणसी दौरा, घर से निकलने के पहले पढ़ ले रूट डायवर्जन शहर में रहेगा डायवर्जन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के काशी दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को रूट डायवर्जन लागू किया है। रूट डायवर्जन देखकर शहरवासी घर से निकलें। 

एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार पांच जून की सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक शहर के कई मार्गों पर डायवर्जन प्रभावी रहेगा।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)