•   Monday, 21 Apr, 2025
Public Relations Department North Eastern Railway Varanasi Trains affected in the zone of Varanasi d

जनसम्पर्क विभाग पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी धरना प्रदर्शन के कारण एक दिवसीय पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के परिक्षेत्र में प्रभावित ट्रेनें

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जनसम्पर्क विभाग पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी धरना प्रदर्शन के कारण एक दिवसीय पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के परिक्षेत्र में प्रभावित ट्रेनें

*गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड पर*
गाड़ी संख्या-05155/05156 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त की गयी है ।
गाड़ी संख्या-12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट पर 09:50 से 14:05 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
गाड़ी संख्या-15708 आम्रपाली एक्सप्रेस सरदारनगर में 10:12 से 10:55 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
गाड़ी संख्या-14006 लिच्छवी एक्सप्रेस भटनी में 10:25 से 14:10 तक तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
गाड़ी संख्या-15028 मौर्या एक्सप्रेस जीरादेई में 10:05 से 16:45 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
गाड़ी संख्या-15707 आम्रपाली एक्सप्रेस पचरुखी में 10:04 से 16:20 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
गाड़ी संख्या-14005 लिच्छवी एक्सप्रेस दुरौन्धा  में 10:03 से 16:05 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
गाड़ी संख्या-05444 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी कोपासम्होता में 10:45 बजे से 14:22 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
गाड़ी संख्या-04654 अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस टेकनिवास में 10:15 से 14:05 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
गाड़ी संख्या-05242 पंचदेवरी –सोनपुर डेमू गाड़ी छपरा शार्ट टर्मिनेट की गयी  ।
गाड़ी संख्या-02564 नई दिल्ली –सहरसा एक्सप्रेस छपरा में 10:14 से 13:35 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
गाड़ी संख्या-15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस छपरा में 10:00 बजे से 13:20 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
गाड़ी संख्या-13106 बलिया- सियालदह एक्सप्रेस छपरा में 10:18 से 14:30 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
*छपरा-बलिया रेल खण्ड पर*
गाड़ी संख्या-12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस बलिया में 10:47 से 17:05 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
गाड़ी संख्या-15084 फर्रुखाबाद –छपरा एक्सप्रेस गौतमस्थान में 11:45 से 14:25 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।

गाड़ी संख्या-15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी में 11:00 से 11:35 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
*सीवान-थावे रेल खण्ड पर*
गाड़ी संख्या-18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस थावे स्टेशन पर 10:10 से 16:00 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।

*छपरा-मसरख-थावे रेल खण्ड पर*
गाड़ी संख्या-05122 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी मसरख में 09:50 से 17:35 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।

गाड़ी संख्या-15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस सिधवलिया में 07:50 से 17:30 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।

गाड़ी संख्या-15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस माँझागढ़ में 08:00 से 15:15 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।

*वाराणसी – गाजीपुर सिटी रेल खण्ड पर*
गाड़ी संख्या- 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस वाराणसी सिटी में 12:45 से 13:23 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।

*वाराणसी –प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड पर*
गाड़ी संख्या-12791 सिकन्दराबाद-पटना एक्सप्रेस ज्ञानपुर रोड में 11:44 से 15:10 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।

 

*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)