चायनीज मांझा के खिलाफ निकला जन जागरूकता अभियान


चायनीज मांझा के खिलाफ निकला जन जागरूकता अभियान
रामनगरः मां आशा तारा फाउंडेशन द्वारा चायनीज मांझा के खिलाफ लगभग दस किलोमीटर तक जन जागरूकता अभियान चलाया गया।गली, मोहल्लों से होते हुए सड़कों तक चायनीज मांझा के बहिष्कार की अपील की गई।इसके अलावा नगर स्थित प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के पास चाइना मांझा के साथ ही जल संरक्षण,सड़क सुरक्षा,नारी शक्ति,नशा मुक्ति सहित अनेकों बिंदुओं पर जन जागरूकता अभियान चला।संस्था से जुड़े लोगों ने सड़क पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले लोगों को भी रोक कर हेलमेट की महत्ता को बताने के साथ ही अनुरोध किये कि बिना हेलमेट वाहन ना चलायें।राहगीरों के साथ ही आसपास के दुकानदारों से चायनीज मांझा के बहिष्कार की अपील करते रहे।इस दौरान एमएटीएफ संस्था के सैकड़ो पदाधिकारी व रामनगर पुलिस नगर के कोदोपुर, जनकपुर,पीएसी तथा पुराना रामनगर सहित अन्य मोहल्लों में जन जागरुकता रैली निकाली।थानाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा की आये दिन चायनीज मांझा से हो रही घटनाओं को रोकने में आमजन का सहयोग अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि कही भी चायनीज मांझा की बिक्री हो रही हो तो मेरे नंबर पर तत्काल सूचना दे, त्वरित कार्रवाही की जायेगी।संस्था के संस्थापक डी के ओझा ने कहा की यह जन जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।अभियान से प्रेरित होकर लोग चायनीज मांझा के बहिष्कार की बात पर राजी हुए।रेखा सिंह, इंद्रमणि त्रिपाठी, कहकशा नाज़, हिमांशु पांडे ,सुमन साहनी , इन्द्रमनी त्रिपाठी, मुन्नी देवी, विनीत राय, बाबा भाई ,रागिनी पांडे, रखी सिंह , रमेश , अजीत , राजेंद्र यादव, अंकित राय ,धर्मराज, राहुल सिंह, शैलेंद्र कुमार, दीपक यादव ,सतीश श्रीवास्तव और पी . एन. कॉलेज के कुछ छात्रों ने भी भाग लिया।
रिपोर्ट- सजंय यादव..रामनगर वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
