वाराणसी रामननगर में पंजाबी महासभा ने वीर बाल दिवस पर वितरित किया कम्बल
पंजाबी महासभा ने वीर बाल दिवस पर वितरित किया कम्बल
रामनगरःगुरु गोविंद सिंह महाराज के बलिदानी पुत्रों की याद में मनाए जा रहे वीर बाल दिवस के अवसर पर पंजाबी महासभा की ओर से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मरीजों को कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह ने वीर बालको को याद करते हुए कहा कि महज 7 व 9 वर्ष की उम्र में धर्म और देश के प्रति समर्पण के साथ दादा गुरु तेग बहादुर सिंह के साथ इन बालको ने मरना स्वीकार किया था लेकिन देश व धर्म पर कोई आंच नही आने दी। उन्होंने कहा कि इनके बलिदान से हमे प्रेरणा लेते हुए देश और धर्म को सर्वोपरि रखते हुए सम्मान की भावना विकसित करना चाहिए। इस दौरान अस्पताल के सीएमएस डॉ ए सी दुबे,दिलीप सोनकर,श्वेत सिंह,परमजीत सिंह,गुरमीत कौर,मनमीत सिंह,बलराम पाण्डेय,शुभम सिंह,शौकत अली,विभु पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सुनील सिंह.. रामनगर वाराणसी