•   Monday, 25 Nov, 2024
Punjabi Saha distributed blankets on Veer Bal Diwas in Varanasi Raman Nagar

वाराणसी रामननगर में पंजाबी महासभा ने वीर बाल दिवस पर वितरित किया कम्बल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पंजाबी महासभा ने वीर बाल दिवस पर वितरित किया कम्बल

रामनगरःगुरु गोविंद सिंह महाराज के बलिदानी पुत्रों की याद में मनाए जा रहे वीर बाल दिवस के अवसर पर पंजाबी महासभा की ओर से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मरीजों को कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह ने वीर बालको को याद करते हुए कहा कि महज 7 व 9 वर्ष की उम्र में धर्म और देश के प्रति समर्पण के साथ दादा गुरु तेग बहादुर सिंह के साथ इन बालको ने मरना स्वीकार किया था लेकिन देश व धर्म पर कोई आंच नही आने दी। उन्होंने कहा कि इनके बलिदान से हमे प्रेरणा लेते हुए देश और धर्म को सर्वोपरि रखते हुए सम्मान की भावना विकसित करना चाहिए। इस दौरान अस्पताल के सीएमएस डॉ ए सी दुबे,दिलीप सोनकर,श्वेत सिंह,परमजीत सिंह,गुरमीत कौर,मनमीत सिंह,बलराम पाण्डेय,शुभम सिंह,शौकत अली,विभु पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सुनील सिंह.. रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)