वाराणसी ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन त्योहार


ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन त्योहार
बहनों ने पूजा की थाली सजाकर सबसे पहले भगवान श्री कृष्ण की कलाई पर राखी बांधी
रोहनिया:- हिन्दू धर्म में भाई-बहन के पवित्र अटूट प्रेम रक्षाबंधन पर्व पर शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रो में हर्ष उल्लास के मनाया गया
भाई बहन के इस पर्व पर सबसे पहले बहनों ने स्नान ध्यान करके पूजा की थाली सजाकर सबसे पहले एक रक्षासूत्र अपने घरों के मंदिर में स्थापित भगवान श्री कृष्ण की कलाई पर बांध कर अपनी व अपने परिवार के रक्षा करने की मंगल कामना की। इसके बाद बहनों ने भाईयो की कलाई पर राखी के धागे बांध उनके लिए मंगल कामना की तथा भाइयो ने बहनों की रक्षा का संकल्प लेकर उन्हें नेग (उपहार) दिए।
गंगापुर में सपना गुप्ता,नीतू गुप्ता,दीपू गुप्ता,नीलम गुप्ता, व आँचल गुप्ता कशिश मोदनवाल ने अपने भाई कमलेश गुप्ता,अवधेश गुप्ता,मुकेश गुप्ता,रोहित गुप्ता,हर्ष मोदनवाल को राखी बांधी।इसके साथ ही गंगापुर,राजातालाब, मोहनसराय, रोहनिया,शाहवाबद,जक्खिनी,समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया।
वही बाजारों में राखी व मिठाई की आकर्षक सजी दुकानोे पर खरीदारी के लिए बहनों की भीड़ लगी रही। रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए रोहनिया थाना प्रभारी फोर्स के साथ क्षेत्रो में भ्रमण करते रहे।

वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन

वाराणसी रामनगर में भारत विकास परिषद ने वाटर कूलर का किया शुभारंभ

During PM Modis roadshow police booked 292 rooms UP police is pocketing expenses of more than 15 lakh

वाराणसी रामनगर आचार्य संतोष दुबे को ओमकार महाअभियान का भारत चैप्टर का अध्यक्ष बनाया गया

वाराणसी रामनगर मच्छरहट्टा रामनगर निवासी मोनिश अहमद को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
