वाराणसी जनपद में रेड अलर्ट 250 जर्जर मकान होंगे ध्वस्त बारिश में होते हैं हादसे नगर निगम अलर्ट


वाराणसी जनपद में रेड अलर्ट 250 जर्जर मकान होंगे ध्वस्त बारिश में होते हैं हादसे नगर निगम अलर्ट
वाराणसी:- शहर के विभिन्न मुहल्लों में स्थित 250 जर्जर मकान इस बार बारिश में हादसे का सबब नहीं बनेंगे।
नगर निगम के मकानों के जर्जर हिस्से को ध्वस्त कराने की कवायद शुरू कर दी है। नगर आयुक्त ने इसको लेकर सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है। नगर निगम प्रशासन गृहस्वामियों से इसका खर्च भी वसूलेगा।
नगर आयुक्त प्रणय सिंह के अनुसार शहर में ऐसे 250 मकान चिह्नित किए गए हैं, जिनका बारजा व अन्य हिस्सा काफी जर्जर हो चुका है। बारिश के दौरान इसके धराशाई होने से हादसे की आशंका बनी हुई है। ऐसे में मकान के जर्जर हिस्से को ध्वस्त कराया जाएगा।
जून माह में यह कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। इसको लेकर सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
अधिकांश घरों के बारजा जर्जर नगर आयुक्त ने बताया कि अधिकांश मकानों के बारजा आदि जर्जर होने की शिकायत मिली है।
ऐसे में पूरा मकान ध्वस्त कराने की बजाए सिर्फ घर के उसी हिस्से को तोड़ा जाएगा, जो जर्जर है। इसमें जो खर्च आएगा, उसकी वसूली गृहस्वामी से की जाएगी।
बारिश में हादसों का सबब बनते हैं ऐसे मकान दरअसल, शहर के पक्के महाल व अन्य इलाकों में सैकड़ों साल पुराने मकान हैं। इनकी मरम्मत नहीं कराई गई। मौसम की मार झेलते-झेलते मकान काफी जर्जर हो गए हैं।
गृहस्वामी भी इनकी मरम्मत पर ध्यान नहीं देते हैं। इसकी वजह से बारिश के सीजन में अक्सर हादसे होते रहते हैं। गत वर्षों में बारिश के मौसम में कई हादसे हो चुके हैं, ऐसे में इस बार नगर निगम प्रशासन अलर्ट हो गया है।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
