•   Sunday, 06 Apr, 2025
Rock and Dhol Dandiya Night was celebrated by Smile Parivar Sindhi Seva Samiti at Hotel Four Element

स्माइल परिवार सिंधी सेवा समिति द्वारा होटल फोर एलिमेंट में रॉक एंड ढोल डांडिया नाइट मनाई गई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

स्माइल परिवार सिंधी सेवा समिति द्वारा होटल फोर एलिमेंट में रॉक एंड ढोल डांडिया नाइट मनाई गई  

संस्था के सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष प्रदीप रामचंदनी और संरक्षक रवि सेहता जी द्वारा किया गया संचालन सत्येंद्र मनशानी और भाविका आडवाणी द्वारा किया गया डांडिया में मौज मस्ती और खाने-पीने के अलावा जो  प्रतियोगियों ने बढ़िया डांडिया किया उनको गिफ्ट भी दिया गया धन्यवाद ज्ञापन सुनील वाधवानी और प्रिंस पंजवानी द्वारा किया गया
जज किटी सुखवानी और चित्रा बिजलानी का स्वागत महिला संयोजिकाय  स्नेहा सेहता प्रिया गिड़वानी और सीमा रुपेजा द्वारा किया गया
प्रोग्राम में संरक्षक राजेश रूपेजा, सुरेश  गिड़वानी, रवि होतवानी, अमित चांगरानी एवम संयोजकों में विजय वाधवानी, रोहित आडवाणी,प्रदीप सचदेवा,देवेंद्र ससुरानी,महेंद्र लखमानी, हिमांशु खट्टर अजीत रामचंदानी  पलक वाधवानी,भूमिका हेमानी,निधि रामचंदानी,महक रामचंदानी आदि उपस्थित रहे

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)