ईद मेला के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा 75 परिवारों को दिया गया कपड़े वा राशन
करैली के लोगों के लिए लगाया गया ईद मिला
ईद मेला के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा 75 परिवारों को दिया गया कपड़े वा राशन
प्रयागराज रोटरी क्लब इलाहाबाद एकेडीमिया द्वारा करैली इलाके के मरहबा पैलेस में तीन दिवसीय ईद मेला का आयोजन किया। आयोजन का शुभारंभ रोटरी मण्डल 3120 के मण्डल अध्यक्ष रो० सुनील बंसल के हाथो किया जो पत्नी संग वाराणसी से चलकर आए थे। इस दौरान रोटरी क्लब के पदाधिकारी द्वारा 75 गरीब परिवार के लिए राशन और कपड़ा मुहैया कराया। 17 मार्च से 19 मार्च तक चलने वाले इस ईद मेला में आपको एक ही स्थान पर सैकड़ों सामान खरीदने का मौका मिल जाएगा। जिसमें महिलाओं के लिए कपड़े, किचन समान एवं छोटे बच्चों के लिए खिलौना समान और भी बहुत कुछ खरीदने को मिल जाएगा। अगर आप भी यहां शॉपिंग करने जा रहे हैं, तो सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक जा सकते हैं। आपको बता दें कि यहां पर एंट्री फीस नहीं है, यहां आप निःशुल्क जा सकते हैं।
इस अवसर पर रोटरी एकेडेमिया की अध्यक्ष रो० डॉ० अफरोज जहाँ, सचिव असर नवाज़, सह मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन तारिक खान, कोषाध्यक्ष रोटेरियन परवेज़ अहमद, रोटेरियन सबिहा खान, रोटेरियन शम्स तबरेज, तथा अन्य क्लबों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद