•   Monday, 25 Nov, 2024
Rotary Club gave clothes and ration to 75 families on the auspicious occasion of Eid Fair in Prayagr

ईद मेला के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा 75 परिवारों को दिया गया कपड़े वा राशन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

करैली के लोगों के लिए लगाया गया ईद मिला

ईद मेला के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा 75 परिवारों को दिया गया कपड़े वा राशन 

प्रयागराज रोटरी क्लब इलाहाबाद एकेडीमिया द्वारा करैली इलाके के मरहबा पैलेस में तीन दिवसीय ईद मेला का आयोजन किया। आयोजन का शुभारंभ रोटरी मण्डल 3120 के मण्डल अध्यक्ष रो० सुनील बंसल के हाथो किया जो पत्नी संग वाराणसी से चलकर आए थे। इस दौरान रोटरी क्लब के पदाधिकारी द्वारा 75 गरीब परिवार के लिए राशन और कपड़ा मुहैया कराया। 17 मार्च से 19 मार्च तक चलने वाले इस ईद मेला में आपको एक ही स्थान पर सैकड़ों सामान खरीदने का मौका मिल जाएगा। जिसमें महिलाओं के लिए कपड़े, किचन समान एवं छोटे बच्चों के लिए खिलौना समान और भी बहुत कुछ खरीदने को मिल जाएगा। अगर आप भी यहां शॉपिंग करने जा रहे हैं, तो सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक जा सकते हैं। आपको बता दें कि यहां पर एंट्री फीस नहीं है, यहां आप निःशुल्क जा सकते हैं।

इस अवसर पर रोटरी एकेडेमिया की अध्यक्ष रो० डॉ० अफरोज जहाँ, सचिव असर नवाज़, सह मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन तारिक खान, कोषाध्यक्ष रोटेरियन परवेज़ अहमद, रोटेरियन सबिहा खान, रोटेरियन शम्स तबरेज, तथा अन्य क्लबों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)