वाराणसी बड़ागांव मंडल के दादूपुर गांव में मनाया गया बलिदान दिवस


वाराणसी बड़ागांव मंडल के दादूपुर गांव में मनाया गया बलिदान दिवस
बड़ागांव मंडल के दांदूपुर शक्ति केंद्र में एडवोकेट आशीष कुमार मिश्र के आवास पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया जिसमें मंडल के महामंत्री श्री शिवरतन गिरी ने बताया कि मुखर्जी जी सदैव एकता अखंडता के समर्थक रहे हैं एकता के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया है कार्यक्रम में मंडल के कोषाध्यक्ष आशीष प्रकाश जी कनियर के शक्ति केंद्र प्रमूख रामनरेश , अजय कुमार विश्वकर्मा मंडल मंत्री, विजय जायसवाल ,विजय प्रकाश तिवारी, रीतिक मिश्र यूवा मंडल उपाध्यक्ष, देवाशीष मिश्र, विकास मिश्र , राकेश मिश्रा रमाशंकर मिश्र ,राहुल मिश्र शिव चरन पाल सहित दर्जनों पार्टी मंडल पदाधिकारी उपस्थित हुए कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बंदना से हुई समापन भारत माता की जय उद्बोधन से गुंजायमान हुआ।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
