•   Monday, 21 Apr, 2025
Sacrifice day celebrated in Dadupur village of Varanasi Baragaon mandal

वाराणसी बड़ागांव मंडल के दादूपुर गांव में मनाया गया बलिदान दिवस

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी बड़ागांव मंडल के दादूपुर गांव में मनाया गया बलिदान दिवस

बड़ागांव मंडल के दांदूपुर शक्ति केंद्र में एडवोकेट आशीष कुमार मिश्र के आवास पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया जिसमें मंडल के महामंत्री श्री शिवरतन गिरी ने बताया कि मुखर्जी जी  सदैव एकता अखंडता के समर्थक रहे हैं एकता के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया है कार्यक्रम में  मंडल के कोषाध्यक्ष आशीष प्रकाश जी कनियर के शक्ति केंद्र प्रमूख रामनरेश , अजय कुमार विश्वकर्मा मंडल मंत्री, विजय जायसवाल ,विजय प्रकाश तिवारी, रीतिक मिश्र यूवा मंडल उपाध्यक्ष, देवाशीष मिश्र, विकास मिश्र , राकेश मिश्रा रमाशंकर मिश्र ,राहुल मिश्र  शिव चरन पाल सहित दर्जनों पार्टी मंडल पदाधिकारी उपस्थित हुए कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बंदना से हुई समापन भारत माता की जय उद्बोधन से गुंजायमान हुआ।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)