•   Saturday, 05 Apr, 2025
Samajwadi Party councilor Ramkumar Yadav Raju of Varanasi Ramnagar Ward No 65 demands lighting of bo

रामनगर वार्ड नंबर 65 के समाजवादी पार्टी के पार्षद रामकुमार यादव राजू रामनगर में अलाव जलाने की मांग

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पार्षद ने अलाव जलाने की मांग की 

रामनगर वार्ड नंबर 65 के समाजवादी पार्टी के पार्षद रामकुमार यादव राजू रामनगर में अलाव जलाने की मांग की है। इस बाबत उन्होंने शनिवार को रामनगर जोनल कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि ठंड जानलेवा बन गई है। हर कोई ठिठुर रहा है। लेकिन निगम द्वारा अलाव जलाने में कोताही बरती जा रही है। दो चार जगह नाम मात्र की लकड़ी गिरा कर अलावा जलाने की खानापूर्ति की जा रही है। जबकि  नगर के प्रमुख चौराहे पर सुबह शाम दोनो समय लकड़ी जलाया जाना चाहिए। वार्ड के प्रमुख चौराहे सहित गंगा किनारे बढ़ रही भीड़ को देखते हुए दोनों समय लकड़ी जलाई जाए।   पार्षद ने ज़ोनल कार्यालय में स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण कर वहां कंबल और बिस्तर की व्यवस्था ठीक करने की मांग की।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)