School vehicles were checked at the traffic intersection by Gorakhpur Dr Mahendra Pal Singh Superint
गोरखपुर डॉ महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा यातायात तिराहे पर स्कूली वाहनों की चेकिंग की गयी


Varanasi ki aawaz
गोरखपुर डॉ महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा यातायात तिराहे पर स्कूली वाहनों की चेकिंग की गयी
चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा जो कार्मेल स्कूल के बच्चों को बैठाए हुआ था और अनियंत्रित तरीके से वाहन चला रहा था , उसके *वाहन के आगे का नंबर प्लेट टूटा हुआ था और ना ही उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस था उक्त वाहन का चालान किया गया* और वाहन में बैठे स्कूली बच्चों से उनके पेरेंट्स का नंबर लेकर उनको कॉल किया गया और और बताया गया कि के *बच्चों को भेजने से पूर्व वाहन चालक के लाइसेन्स , उसकी सवारी क्षमता का भी परीक्षण कर लें , जिम्मेदार और विश्वस्त व्यक्ति द्वारा बच्चों को सुरक्षित परिवहन किया जाए।
रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर