•   Monday, 07 Apr, 2025
Senior psychologist and educationist of Varanasi Dr Manoj Kumar Tiwari presented his self written bo

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल तथा पूर्व रेल राज्य मंत्री भारत सरकार मनोज सिन्हा जी को उनके वाराणसी प्रवास के दौरान बरेका गेस्ट हाउस में वाराणसी के वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक एवं शिक्षाविद डॉ मनोज कुमार तिवारी ने अपनी स्वलिखित पुस्तक मनोविज्ञान एवं शिक्षण सप्रेम भें

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल तथा पूर्व रेल राज्य मंत्री भारत सरकार मनोज सिन्हा जी को उनके वाराणसी प्रवास के दौरान बरेका गेस्ट हाउस में वाराणसी के वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक एवं शिक्षाविद डॉ मनोज कुमार तिवारी ने अपनी स्वलिखित पुस्तक मनोविज्ञान एवं शिक्षण सप्रेम भेंट किया


जिसे उपराज्यपाल महोदय ने सहर्ष स्वीकार कर डॉ तिवारी को समाज उपयोगी पुस्तक की रचना हेतु धन्यवाद दिया तथा अन्य पुस्तकों की रचना के लिए शुभकामनाएं दीं। बता दें कि डॉ मनोज कुमार तिवारी अब तक कुल सात पुस्तकों का लेखन एवं प्रकाशन कर चुके हैं, उनका कई शोध पत्र राष्ट्रीय स्तर के जनरल में प्रकाशित हो चुका है, डॉ तिवारी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्रों में सामाजिक विषय एवं जन जागरूकता हेतु सतत् रूप से लेखन का कार्य करते रहते हैं।
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, सुधीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ काशी विद्यापीठ सत्येंद्र सिंह, एडवोकेट आलोक सिंह, राजा तालाब तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार राय एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)