•   Saturday, 05 Apr, 2025
Sensation spread in the area due to firing in the midnight at Bajradiha under Bhelupur police statio

वाराणसी भेलूपुर थाना अंतर्गत बजरडीहा में आधी रात गोली चलने से क्षेत्र में फैली सनसनी हत्यारा पुलिस पकड़ से दूर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी:- भेलूपुर थाना अंतर्गत बजरडीहा में आधी रात गोली चलने से
एक व्यक्ति की मौत हो गयी। आपको बता दें कि सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र, प्रभारी निरीक्षक विजय शुक्ला और चौकी प्रभारी खोजवा सौरभ तिवारी पहुंच गए। 

उन्होंने घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी। जानकारी के अनुसार लोडर चालक सुरेश राजभर (34) को गोली मारी गईं है। 

हमलावरों ने सुरेश को 3 गोली मारी है। चिकित्सकों के मुताबिक बदमाशों ने एक गोली सीने और सिर पर मारी थी। बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचते ही चालक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सुरेश के शव को ट्रामा सेंटर के मर्चरी रुम में रखवाया गया है। घटना के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मृतक को 2 पुत्री और 1 पुत्र है। सुरेश राजभर के कनपटी और सीने में गोली मारी गई थी। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने सुरेश राजभर को मृत घोषित कर दिया। 

मौके पर लँका थाना प्रभारी शिवकांत मिश्र मौजूद है। बॉडी को मर्चरी में भेज दिया गया है। पारिवार के लोगों के अनुसार रोज के साथ उठने बैठने वाले लोंग ही वारदात को अंजाम दिए हैं।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)