•   Sunday, 06 Apr, 2025
Showing human face Ghazipur police introduced two innocent girls separated to their families

गाजीपुर पुलिस ने मानवीय चेहरा दिखाते हुए बिछूड़ीदो मासूम बच्चियों को परिजनों से मिलवाया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर पुलिस ने मानवीय चेहरा दिखाते हुए बिछूड़ीदो मासूम बच्चियों को परिजनों से मिलवाया

गाजीपुर:-वास्तव में आज भी खाकी वर्दी के पीछे इंसानियत छिपी हुई है। जो आज भी देखने को मिला। घटना रेवतीपुर पुलिस द्वारा इंसानियत का कार्य करके क्षेत्र में अपना वर्चस्व बढ़ाया ‌। ज्ञात हो कि थानाध्यक्ष रेवतीपुर द्वारा अपने परिजनों से बिछुड़ी लापता दो छोटी बच्चियों के मिलने पर अथक प्रयास करके उनके परिजनों से मिलवाया गया। ।इसकी चौराहो, सहित क्षेत्रकेचायपानकेदुकानो परकाफी
चर्चा है। मालूम हो कि ग्राम प्रधान रामपुर और साधोपुर द्वारा जरिए दूरभाषद्वारा सूचना दी गई थी गंगा नदी रामपुर और साधोपुर घाट के किनारे दो नाबालिग बच्चियां जिनमें एक की उम्र 6 वर्ष तथा दूसरे की उम्र 3 वर्ष है। मिली है । उनके बारे में पूछने पर वे दोनों बच्चियां बताने में असमर्थ हैं ।इसकी सूचना पर रेवतीपुर महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा, हमराही गण रूपेश कुमार, कांस्टेबल मधुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल मृदुल त्रिपाठी व कांस्टेबल चालक अभिषेक पांडे के साथ रामपुर घाट पर पहुंची। जहां दोनों बच्चियों से वार्ता करने का काफी प्रयास किया गया। परंतु यह बच्चियां कुछ भी बताने में असमर्थ रही। उसमें छोटी बच्ची गूंगी थी। लगभग 3 घंटे के प्रयास के बाद ज्ञात हुआ कि दोनों बच्चियां थाना गहमरअंतर्गत जगवल गांव की है। जहां उनको ले जाया गया। और उनकी मां से पूछताछकियागया तो पता चला कि दोनों बच्चियां 3 दिन से लापता थी। जिनमें एक का नाम अंशु 6 वर्ष दूसरी चांदनी उम्र 3 वर्ष पुत्री पलामू निवासी जगबल थाना गहमर गाजीपुर पता चलने पर दोनों बच्चियों को उनके घर ग्राम जगवल में उनकी माता को सुपुर्द कर दिया गया।

प. कृष्ण बिहारी त्रिवेदी.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)