वाराणसी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया स्वामी विवेकानंद जयंती महोत्सव एवं लोहड़ी व मकर संक्रांति का त्यौहार
वाराणसी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया स्वामी विवेकानंद जयंती महोत्सव एवं लोहड़ी व मकर संक्रांति का त्यौहार
प्रत्येक वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी इंदिरा नगर कालोनी, चितईपुर स्थित बाबा जी की फ्री पाठशाला में 12 जनवरी 2023 को बहुत ही श्रद्धा व सादगी के साथ स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर सभी बच्चों ने विवेकानंद जी का चित्र बनाया तथा उनके जीवन से संबंधित घटनाओं का उल्लेख किया । आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल, कबीर चौरा के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशि भूषण उपाध्याय जी थे । सबसे पहले स्वामी जी के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र पहनाकर उनका सम्मान बाबा जी की पाठशाला के संचालक राजीव टंडन जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री आलोक कुमार मिश्रा जी व रेखा पांडेय जी रहे ।
सभी बच्चों ने स्वामी जी के जीवन के बारे में अपने अपने विचार रखे । तत्पश्चात पाठशाला के पूर्व छात्र रहे अनुपम मिश्रा ने बहुत ही अच्छे ढंग से बच्चों को स्वामी जी के जीवन की घटनाओं के बारे में बताया तथा वह जिस उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहे थे उसके बारे में बच्चों को जानकारी दी । तत्पश्चात योग प्रशिक्षक आलोक मिश्रा जी का उद्बोधन हुआ । उन्होंने बच्चों को स्वामी जी के आध्यात्मिक पक्ष के साथ ही साथ कर्म पक्ष के बारे में भी सरल भाषा में समझाया तथा स्वामी जी ने शिकागो धर्म सम्मेलन में भारत का नाम रोशन किया इस बारे में भी बच्चों को जानकारी दी। अंत में मुख्य वक्ता डॉक्टर उपाध्याय जी ने बहुत ही सारगर्भित तरीके से एवं सुस्पष्ट व सरल भाषा में बच्चों को स्वामी जी के आदर्शों के बारे में एवं उनके जीवन की कुछ विशेष घटनाओं के बारे में उल्लेख किया तथा यह आशा व्यक्त करी कि इस पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चे भी आगे चलकर अपनी मेधा का सदुपयोग करके अपना, अपने परिवार का, प्रदेश का, तथा भारत देश का नाम संसार में रोशन करेंगे ।
बच्चों द्वारा बनाए गए विवेकानंद जी के चित्र एवं उनकी जीवनी के बारे में लिखे गए निबंध के आधार पर आर्यन मिश्रा कक्षा 3 के छात्र को प्रथम घोषित किया गया । तत्पश्चात सभी बच्चों एवं मेंहमानों को अल्पाहार दिया गया ।
कार्यक्रम का संचालन बाबा जी की पाठशाला के संचालक राजीव टंडन द्वारा किया गया एवं अंत में धन्यवाद प्रकाश राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक आरती टंडन जी द्वारा किया गया।