टीटीई व कोच अटेंडर ने रेलयात्री को गिराकर बेल्ट से मारने के साथ ट्रेन से बाहर फेकने की धमकी दी टीटीई और अटेंडेंट की जगह गुंडे पनाह ले रहे हैं रेलवे में


टीटीई व कोच अटेंडर ने रेलयात्री को गिराकर बेल्ट से मारने के साथ ट्रेन से बाहर फेकने की धमकी दी, टीटीई और अटेंडेंट की जगह गुंडे पनाह ले रहे हैं रेलवे में
लखनऊ, संवाददाता
अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक पैसेंजर को टीटीई व कोच अटेंडर ने बेल्ट से जमकर पीटा और इतना ही नहीं यात्री को ट्रेन से बाहर फेंकने तक की धमकी देते हुए कोशिश भी की। घटना का वीडियो वायरल होने पर टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, डीआरएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
रेलवे अफसरों द्वारा सफाई दी गई है कि यात्री शराब के नशे में अभद्रता व मारपीट कर रहा था। पर स्टाफ के पीटने पर चुप्पी साध लिए। मामला अमृतसर से कटिहार जा रही गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस का है। पैसेंजर ताज मोहम्मद ट्रेन की थर्ड एसी इकोनॉमी बोगी एम-2 की सीट संख्या 65 पर सफर कर रहा था। बोगी में अटेंडेंट विक्रम व टीटीई राजेश कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। गुरुवार सुबह पैसेंजर सतेंद्र ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। इसमें टीटीई पैसेंजर ताज मोहम्मद की छाती पर बैठे हैं और अटेंडेंट विक्रम पैसेंजर की बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं। वीडियो ट्रेन के चारबाग स्टेशन से गुजरने के बाद की है। वहीं, अफसर सफाई देने में व्यस्त हैं। सफाई ऐसी की आपके गले से ना उतरे। यात्री नशे में था, अन्य यात्रियों से अभद्रता और मारपीट करने लगा था, फिर टीटीई के रोकने पर उससे मारपीट की। जिसके बाद यात्री की पिटाई अटेंडेंट ने की। इतना ही नहीं जीआरपी व आरपीएफ को सूचित कर यात्री को सौंप दिया गया। टुंडला स्टेशन पर यात्री को ट्रेन से उतार दिया गया।
अब सोचिए ऐसी सफाई दी गई है जो गले से नहीं उतर रही। ट्रेन में जिसने वीडियो बनाया वो भी यात्री ही था। जिस तरीके से पीटा जा रहा है उससे कौन नशे में है और कौन नहीं, वो देख कर पता चल जाएगा। अगर यात्रियों से अभद्रता कर रहा था तो टीटीई और अटेंडर के साथ यात्रियों को भी हांथ साफ करना चाहिए था, पर ऐसा दिखा नहीं, वगैरा वगैरा।
वायरल वीडियो में कोच में शौचालय के बाहर पैसेंजर औंधे मुंह लेटा है। उसकी पीठ पर टीटीई राजेश कुमार बैठे हैं तथा अटेंडर विक्रम उसे बेल्ट से पीट रहा है। इतना ही नहीं दरवाजा खोलकर यात्री को बाहर फेंकने तक की धमकी वीडियो में दी जा रही है। टीटीई राजेश कुमार चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं। उनकी ड्यूटी ट्रेन में लगी थी। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड तो कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ट्रेन के अन्य यात्रियों से बातचीत कर उनसे फीडबैक लिया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों की अपने स्टाफ की क्रूरता पर सफाई जैसे ताज मोहम्मद ने बोगी के अंदर ही शराब पी। वह नशे में धुत था। वह महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहा था तथा अभद्रता भी की। टीटीई ने उसे ऐसा करने से मना किया। जिस पर टीटीई से मारपीट कर ली। इसके बाद कोच अटेंडर के आने पर उससे भी झगड़ा किया, जिससे नाराज होकर अटेंडर ने बेल्ट से पीटा। ऐसे बेबुनियाद सफाई देकर अपने स्टाफ को बचाने और रेलवे कर्मियों की गुंडागर्दी को उजागर होने से रोकने की कोशिश तो की जा रही है, पर ऐसी क्रूरता, मानवता हीन कृत्य को देख कर आप रेलवे में सफर करने से पहले अब सोचेंगे।
फिलहाल उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए टीटीई राजेश कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। फ्रंटलाइन स्टाफ रेलवे का चेहरा है। ऐसे में इस प्रकार के वीडियो वायरल होने से रेलवे की छवि धूमिल होती है। यात्री को पीटना उचित नहीं। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
