वाराणासी भारत सरकार द्वारा प्रयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बीएचयू के राजनीति विभाग में आयोजित 12 दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ


वाराणासी भारत सरकार द्वारा प्रयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बीएचयू के राजनीति विभाग में आयोजित 12 दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ
सहायक प्राध्यापकों के लिये आयोजित यह कार्यशाला 25 जून से शुरू हुई थी।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील भाई जी ने कहा कि वर्तमान में धरातलीय सामाजिक विषयो व भारतीय प्राचीन विषयों पर गहन अध्ययन व शोध को बढ़ावा देने की जरूरत हैं।
समापन की अध्यक्षता सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो.एके जोशी व स्वागत प्रो.सोनाली सिंह ने किया।
12 दिवसीय कार्यशाला में समन्वयक प्रो. हेमंत कुमार मालवीय ने बताया की सहायक प्राध्यापकों के लिये हुई इस कार्यशाला में यूपी, एमपी,बिहार से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया,12 दिनों में कुल 21 विषयो पर व्याख्यान हुआ। विभाग के प्रो.अभिनव शर्मा,डॉ प्रदीप कुमार परिदा,डॉ गोविंद इनाखिया ने पूरे कार्यशाला के दौरान आये प्रतिभागियों का स्वागत किया । कार्यशाला के समापन पर शोध छात्र आयुष यादव,गौतम भारती,सचिन तिवारी,अमरजीत यादव,पूजा मिश्रा, बबिता विश्वकर्मा,रत्ना सिंह,विकास पाण्डेय और कर्मचारी गण में रामानुज यादव व सागर मौजूद रहे।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
