•   Tuesday, 22 Apr, 2025
The 12 day workshop organized in the Politics Department of BHU under the Amrit Mahotsav of Independ

वाराणासी भारत सरकार द्वारा प्रयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बीएचयू के राजनीति विभाग में आयोजित 12 दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणासी भारत सरकार द्वारा प्रयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बीएचयू के राजनीति विभाग में आयोजित 12 दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ

सहायक प्राध्यापकों के लिये आयोजित यह कार्यशाला 25 जून से शुरू हुई थी।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील भाई जी ने कहा कि वर्तमान में धरातलीय सामाजिक विषयो व भारतीय प्राचीन विषयों पर गहन अध्ययन व शोध को बढ़ावा देने की जरूरत हैं।
समापन की अध्यक्षता सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो.एके जोशी व स्वागत प्रो.सोनाली सिंह ने किया।
12 दिवसीय कार्यशाला में समन्वयक प्रो. हेमंत कुमार मालवीय ने बताया की सहायक प्राध्यापकों के लिये हुई इस कार्यशाला में यूपी, एमपी,बिहार से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया,12 दिनों में कुल 21 विषयो पर व्याख्यान हुआ। विभाग के प्रो.अभिनव शर्मा,डॉ प्रदीप कुमार परिदा,डॉ गोविंद इनाखिया ने पूरे कार्यशाला के दौरान आये प्रतिभागियों का स्वागत किया । कार्यशाला के समापन पर शोध छात्र आयुष यादव,गौतम भारती,सचिन तिवारी,अमरजीत यादव,पूजा मिश्रा, बबिता विश्वकर्मा,रत्ना सिंह,विकास पाण्डेय  और कर्मचारी गण में रामानुज यादव व सागर मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)