•   Saturday, 05 Apr, 2025
The 13 year old boy who ran away from home after getting angry was recovered by the Sigra police wit

नाराज होकर घर से भागे बालक 13वर्ष को सिगरा पुलिस द्वारा 1 घंण्टे के भीतर बरामद कर कुशलता पूर्वक परिवारजनों को सुपुर्द किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

नाराज होकर घर से भागे बालक 13वर्ष को सिगरा पुलिस द्वारा 1 घंण्टे के भीतर  बरामद कर कुशलता पूर्वक परिवारजनों को सुपुर्द किया

दिनांक 08.02.2024 को समय करीब 21.00 बजे सूचनाकर्ता/वादिनी निवासिनी लल्लापुरा कोन्ना थाना सिगरा वाराणसी के द्वारा थाना सिगरा पर सूचना दी गयी कि उनका पुत्र उम्र करीब 13 वर्ष नाराज होकर घर से बिना बताए कहीं चला गया है । इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए  प्रभारी निरीक्षक सिगरा के निर्देशिन में उ0नि0 सलमान खान, उपनिरीक्षक सुनील सिंह,मउपनिरीक्षक मनोज चौहान ,आरक्षी संतोष कुमार, मुख्य आरक्षी उमेश भारती द्वारा घर से नाराज होकर घर से बाहर निकले बालक की तलाश करने लगे क्षेत्र में घूम फिर कर लोगो से पूछताछ कर व  सीसीटीवी की मदद से गहनता से गुमशुदा बालक  की तलाश की गई। 

काफी तलाश व मशक्कत के बाद गुम होने के एक घंटे के भीतर करीब 22.00 बजे आंध्रा पुल के पास गुमशुदा बालक को बरामद कर लिया गया और परिवार को कुशलता पूर्वक सुपुर्द किया गया। परिवार जनों द्वारा पुलिस की सराहना की गई। शेष कुशलता रही।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)