•   Saturday, 05 Apr, 2025
The 138th seminar of Kashi Kavya Ganga Sahitya Manch was celebrated with great enthusiasm

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच पंजीकृत की 138 वीं गोष्ठी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच पंजीकृत की 138 वीं गोष्ठी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 

वाराणसी:- काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच पंजीकृत, वाराणसी की साप्ताहिक 138 वीं गोष्ठी रविवार को मेरे कार्यालय श्रीवास्तव म्युचुअल फंड सनबीम लहरतारा, यादव कटरा चन्दुआ छित्तुपुरा वाराणसी में हर्षोल्लास से धूमधाम से मनाया गया। 

 इस गोष्ठी की अध्यक्षता सिद्धनाथ शर्मा " सिद्ध " मुख्य अतिथि  गीतकार सुनील सेठ, संचालन संस्था के महासचिव गजलकार गोपाल केशरी ने किया।
 
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष भुलक्कड़ बनारसी ने सभी उपस्थित कवियों व शायरों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया, और तदोपरान्त सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। 

आज की गोष्ठी में उपस्थित कवियों और शायरों में हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी, मुनींद्र पाण्डेय मुन्ना, जयप्रकाश मिश्र धानापुरी, डा. जगदीश गुप्ता, डा. छोटे लाल मनमीत, नाँथ सोनांचली, शैलेंद्र अमबष्ट, सिद्धनाथ शर्मा, गोपाल केशरी, सुनील सेठ, नरोत्तम शिल्पी, दिनेश दत्त पाठक, विजय चंन्द्र त्रिपाठी, फुर्तीला बनारसी, विमल बिहारी, शराफत लोहतवी, जितेन्द्र श्रीवास्तव टोपी, आनन्द कृष्ण श्रीवास्तव मासूम, आशिक बनारसी, खलील राही, रामनारायण पाण्डेय, सत्यनारायण जी, व किशन यादव इत्यादि रहे। 

अंत में संस्था के उपाध्यक्ष मुनींद्र पाण्डेय मुन्ना ने धन्यवाद ज्ञापित किया उसके उपरांत गोष्ठी को अल्पाहार के बाद विश्राम दिया गया।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)