•   Monday, 25 Nov, 2024
The 9th student reached Hardoi police station and cried saying that she has read in the book get con

हरदोई थाने पहुंची 9th की छात्रा फफक कर रोई कहा किताब में पढ़ा है उपभोक्ता अधिकार दिलवाइए अब अधिकार महंगी किताब मिलने पर पुलिस से शिकायत करने पहुंची थी छात्रा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

थाने पहुंची 9th की छात्रा, फफक कर रोई कहा किताब में पढ़ा है उपभोक्ता अधिकार दिलवाइए अब अधिकार महंगी किताब मिलने पर पुलिस से शिकायत करने पहुंची थी छात्रा

हरदोई:-थाने के अंदर रोती एक मासूम बच्ची का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्ची दुकानदार के द्वारा किताब के ज्यादा रुपए लिए जाने को लेकर रोती बिलखती नजर आ रही है और साथ ही वह थानेदार से कह रही है कि उसने किताब में पढ़ा है कि उपभोक्ता के अधिकार होते हैं लिहाजा उसको उसके अधिकार दिलाए जाएं। हालांकि थाने पर पहुंचने के बाद थानेदार ने महिला कॉन्स्टेबल को भेजकर उक्त बच्ची के पैसे वापस दिलाएं और उसको किताब दिलाई बच्ची गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी तो थानेदार ने उसकी टूटी चप्पलों को बदलवा कर नई चप्पल और ड्रेस भी दिलवाई है।
वायरल वीडियो माधौगंज थाने का है. जहां जनसुनवाई के दौरान माधौगंज थाने पर एमएस पब्लिक स्कूल की एक 9th छात्रा संध्या पहुंची. जो थानेदार के सामने फफक कर रोने लगी, पूछने पर पुलिस से उसने बताया कि दुकानदार ने किताब के दाम अधिक वसूल लिए है। 
नगर की अंकुर बुक डिपो से उसने भौतिक विज्ञान की किताब खरीदी थी जो उसने 850 रुपए की दी, जबकि बाकी दुकानों पर वो किताब 765 रुपए की है। जब उसने दुकादार से कहा तो उसने न तो उसके रुपए लौटाए और न ही किताब दी। साथ ही दुकानदार ने कहा कि वो जो चाहे कर ले वो उसको किताब नहीं देगा. जिसके बाद संध्या थाने पहुंची और रोते हुए सारी दास्तान सुनाने के बाद बोली कि उसने किताब में पढ़ा है कि उपभोक्ता के अधिकार होते है उसको वो अधिकार दिलाए जाएं। संध्या ने बताया उसके पिता मजदूरी करके बड़ी मेहनत से उसे पढ़ा रहे है. उसकी चप्पल टूटी हुई है जिसे उसने 5 रुपए देकर जुड़वाया है ड्रेस भी फट गई है. ऐसे में पढ़ाई करना बहुत मुश्किल है.
थानाध्यक्ष सुब्रत तिवारी ने बताया कि बच्ची की शिकायत के बाद महिला आरक्षी दिव्या द्विवेदी व प्रगति दुबे को दुकानदार के पास भेजा गया।दोनों महिला आरक्षियो ने दुकानदार अधिक रुपए लेने की बात पूछी तो दुकानदार ने गलती स्वीकार करते हुए रुपए वापस किए। पैरो में टूटी चप्पल पहने होने पर थानाध्यक्ष ने एक हजार रुपए देकर उसको नई चप्पलें और किताबे दिलाई है।

रिपोर्ट- आंनद त्रिवेदी. जिला संवाददाता हरदोई
Comment As:

Comment (0)