चन्दौली लंबित जांच हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ किया बैठक


चन्दौली लंबित जांच हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ किया बैठक
चंदौली जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने ग्राम प्रधानों के कराये गए कार्यो के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की लंबित जांच हेतु अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान जांच टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि जांच करने से पूर्व पत्र के माध्यम से जांच की तिथि निर्धारित करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, सचिव व शिकायतकर्ता को अवगत करवाया जाए। जांच के दौरान सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ अधिकारीगण जांच करें। विकास खंड बरहनी के 4 ग्राम पंचायत, विकास खण्ड धानापुर के 02 ग्राम पंचायत, विकास खंड नियामताबाद के 01 ग्राम पंचायत, सदर विकास खंड के 01 ग्राम पंचायत, विकास खंड चकिया के 2 ग्राम पंचायत, विकास खंड चहनियां के 9 ग्राम पंचायत, विकास खंड सकलडीहा के 8 ग्राम पंचायत, विकास खंड शहाबगंज के 14 एवं विकास खंड नौगढ़ के 12 ग्राम पंचायत है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिन में जांच प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ ही कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाय।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीसी स्वच्छ भारत मिशन मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
