•   Saturday, 05 Apr, 2025
The District Magistrate held a meeting with the officers for the pending investigation of Chandauli

चन्दौली लंबित जांच हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ किया बैठक 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली लंबित जांच हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ किया बैठक 


चंदौली जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने ग्राम प्रधानों के कराये गए कार्यो के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की लंबित जांच हेतु अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान जांच टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि जांच करने से पूर्व पत्र के माध्यम से जांच की तिथि निर्धारित करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, सचिव व शिकायतकर्ता को अवगत करवाया जाए। जांच के दौरान सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ अधिकारीगण जांच करें। विकास खंड बरहनी के 4 ग्राम पंचायत, विकास खण्ड धानापुर के 02 ग्राम पंचायत, विकास खंड नियामताबाद के 01 ग्राम पंचायत, सदर विकास खंड के 01 ग्राम पंचायत, विकास खंड चकिया के 2 ग्राम पंचायत, विकास खंड चहनियां के 9 ग्राम पंचायत, विकास खंड सकलडीहा के 8 ग्राम पंचायत, विकास खंड शहाबगंज के 14 एवं विकास खंड नौगढ़ के 12 ग्राम पंचायत है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिन में जांच प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ ही कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाय।
           बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीसी स्वच्छ भारत मिशन मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)