नगर निगम ने अठ्ठाइस बीघा सरकारी भूमि को कब्जे में लेकर कराई बैरेकेटिंग बाजार दर के आधार पर अनुमानित रु0 70 करोड़ की भूमि निगम के कब्जे में


नगर निगम ने अठ्ठाइस बीघा सरकारी भूमि को कब्जे में लेकर कराई बैरेकेटिंग बाजार दर के आधार पर अनुमानित रु0 70 करोड़ की भूमि निगम के कब्जे में
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर वाराणसी नगर निगम द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर किये गये कब्जे से मुक्त कराकर उस भूमि पर बैरेकेटिंग कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी नगर निगम ने आज ग्राम डोमरी में आराजी संख्या-310 जो सरकारी अभिलेखों में रेता के नाम से दर्ज था, जिस पर कुछ लोगों के द्वारा भूमि खनन का कार्य किया जा रहा था, जिसे पिछले दिनों मा0 महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी व नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया था, जिस पर मा0 महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया था कि तत्काल इस इस भूमि की पैमाइश कराकर बैरेकेटिंग करायी जाय।
उसी क्रम में आज अपर नगर आयुक्त सविता यादव के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं प्रर्वतन दल की टीम द्वारा छब्बीस बीघा भूमि जो बाजार दर के अनुसार अनुमानित लागत रु0 60 करोड़ की है, पर बैरेकेटिंग कराकर कब्जे में ले लिया गया तथा वाराणसी नगर निगम को बोर्ड लगाया गया। उसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा ग्राम पिसौर में आराजी नम्बर 677 एवं 615 पर 10 बिस्वा भूमि की बैरेकेटिंग करायी गयी, जिसका मूल्य लगभग रु0 3 करोड़ की है। वाराणसी नगर निगम द्वारा आज ही सुसुवाही में आराजी नम्बर 1164 पर 30 बिस्वा सरकारी भूमि जो अवैध कब्जे में थी, को मुक्त कराकर बैरेकेटिंग करायी गयी, जिसका बाजार दर के अनुसार अनुमानित मूल्य रु0 9 करोड़ की है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार नगर निगम की राजस्व विभाग की टीम द्वारा नव विस्तारित क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर किये गये कब्जे को मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है। अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
