•   Sunday, 06 Apr, 2025
The Varanasi Bhelpar police team arrested 5 notorious thieves and recovered 13 stolen tyres and rims

वाराणसी भेलुपर पलिस टीम द्वारा 5 नफर शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 13 अदद टायर चक्का मय रिम बरामद किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी भेलुपर पलिस टीम द्वारा 5 नफर शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 13 अदद टायर चक्का मय रिम बरामद किया

पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वाछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत टायर चोरी के मुकदमों से संबंधित चोरी के 13 अदद टायरों के साथ अभियुक्तगण को दिनांक 04.11.2024 को गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा अमल में लायी जा रही है।

घटना विवरणः-

1. वादी मुकदमा प्यारे लाल S/O छाँगूर विश्वकर्मा निवासी एन 10/29 जानकी नगर कालोनी लेन नं0-4 थाना भेलूपुर वाराणसी मोबाइल 7355606103 ने (आटो रिक्सा) नंबर UP 65 DT 7998 के पहिया अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पर पंजीकृत किया गया।

2. वादी सिमरन किन्नर S/O दुर्गा प्रसाद S/O Late फूलचन्द सोनकर निवासी N9/102 बड़ी पटिया बजरडीहा वाराणसी ने (आटो रिक्सा) नम्बर 879511415 UP65 HT 8390 के पहिया व बैटरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में थाना भेलूपुर पर पंजीकृत किया गया।

3. वादी मुकदमा राहुल दूबे पुत्र अशोक दूबे निवासी बड़ी पटीया (गुड्डू सागर के मकान में किरायेदार) बजरडीहा थाना भेलूपुर वाराणसी मो0न0 7317749724 ने (आटो) जिसका नम्बर UP65MT 9166 के पहिया को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पर पंजीकृत किया गया।

अभियक्तगण का विवरणः-

1. राहुल पुत्र संतोष दास नि० सब्जी मंडी मडुवाडीह शारदा विद्यामंदिर के पास किराये पर थाना मडुवाडीह कमि० वाराणसी उम्र 19 वर्ष.

2. आकाश सेठ पुत्र शिवबिहारी सेठ निवासी ओपल हास्पिटल के सामने पप्पू पटेल के मकान में किराये पर महमूरगंज थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी उम्र 20 वर्ष

3. आर्यन उर्फ अवधेश कुमार पुत्र स्व० लखंदर प्रसाद म०नं0 399 आदर्श नगर कालोनी एलआईसी गली

महमूरगंज थाना मडुवाडीह कमि० वाराणसी उम्र 20 वर्ष

4. कल्लू पटेल पुत्र गुलाम पटेल नि० ककरमत्ता जेपीएस नगर कालोनी (अजय पंडित के किराये के मकान में) थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी उम्र 19 वर्ष

5. सोनू गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता नि० सोना तालाब वाटर पार्क बहादुर के मकान में थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी उम्र 22 वर्ष

बरामदगी का दिनांक व स्थान-

दिनांक गिरफ्तारी 04.11.2024 रेलवे कालोनी रानीपुर महमूरगंज के पास बाउन्ड्री युक्त खंडहर कमरा, थाना क्षेत्र भेलूपुर कमि० वाराणसी।

बरामदगी का विवरण बरामदगी चोरी के 13 अदद टायर (चक्का) टायर मय रिम

अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहासः-

1.मु0अ0सं0 469/2024 धारा धारा 317 (2)/317(4)/317 (5) BNS थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी 2. मु0अ0सं0 470/2024 धारा धारा 317 (2)/317(4)/317(5) BNS थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी 3. मु0अ0सं0 471/2024 धारा धारा 317 (2)/317 (4) / 317 (5) BNS थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

अभियुक्त सोनू का अपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 651/2021 धारा 34/379/411/419/420 भादवि0 थाना लंका कमि) वाराणसी 2. मु०अ०सं० 653/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका कमि० वाराणसी 3. मु0अ0सं0 733/2021 धारा 3(1) यू०पी० गैंगेस्टर एक्ट थाना लंका कमि० वाराणसी

पूछताछ का विवरण --

अभियुक्त सोनू ने बताया कि हम पांचो का एक गिरोह है, जिसका मुखिया मैं ही हूं हम सभी आपस में मिल कर आटो रिक्शा वाहनों के टायर स्टपनी रिम व अन्य चोरियाँ करते है तथा ग्राहकों की तलाश कर उचित दाम लगाकर बेच देते है तथा प्राप्त धन को आपस में बाँट लेते है, साहब दिपावली का त्यौहार चल रहा था हम लोगो के पास घर खर्चे के लिये पैसा नहीं था इसलिये हम ने अपने साथियों के साथ शहर के भिन्न स्थानो पर खड़ी हुई आटो रिक्शा के चक्का खोल कर चोरी किया था इस स्थान को सुरक्षित समझते हुए इकट्ठा किए थे दो साथियों को बाहर बैठाकर ग्राहको कि तलाश की जा रही थी कि आप लोगो ने पकड लिया हम लोग आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए एक साथ संगठित चोरी करते हैं। बरामद टायरों के सम्बंध में क्रमशः पूंछा गया तो सोनू ने बताया कि हम सभी ने मिलकर टायरों (चक्का) जानकी नगर कालोनी, बडी पटिया बजरडीहा, श्यामानगर कालोनी महमूरगंज व भिन्न-भिन्न स्थानों से किया है हम लोगो को यह याद नहीं है कि कौन सा चक्का कहां से चोरी किया है।

पंजीकृत अभियोगा आपराधिक इतिहास का विवरण- 1. मु0अ0सं0 469/2024 धारा 317(2)/317(4)/317(5) BNS थाना भेलूपुर कमिश्ररेट वाराणसी। 2. मु0अ0सं0 470/2024 धारा 317 (2)/317 (4)/317 (5) BNS थाना भेलूपुर कमिश्ररेट वाराणसी। 3. मु0अ0सं0 471/2024 धारा 317(2)/317(4)/317(5) BNS थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पलिस टीम

1. विजय कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक, थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी। 

2. उ0नि0 सौरभ तिवारी चौकी प्रभारी बजरडीहा, थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी।

3. उ0नि0 रोहित त्रिपाठी, थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी।

4. उ0नि0 संदीप सिंह थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी 

5. उ0नि0  दीपक कुमार थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

6. उ0नि0 दिवेश थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

7. का0 अशोक मौर्या थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

8. का० संदीप सिंह थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

9. का० विवेकानन्द शर्मा थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

10. का0 सुनील रजक थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी 11. का० श्यामु थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त

काशी जोन, कमिश्ररेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)