•   Monday, 21 Apr, 2025
The accused Sahadur Yadav wanted by the Varanasi police station Lalpar Pandeypur police team has bee

वाराणसी थाना लालपर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा वाछित अभियुक्त सहादुर यादव गिरपफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लालपर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा वाछित अभियुक्त सहादुर यादव गिरपफ्तार
 
पुलिस आयुक्त वाराणसी के वाछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के पर्यवेक्षण मे थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अoसं० 0144/2022 धारा 364/376419420 भादवि व अ2)Xv) sclst act की विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त सहादुर यादव पुत्र स्व0 सियाराम निवासी - विशुनपुरा सरैया थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को पंचक्रोशी रोड पाण्डेयपुर से दिनांक 19.06.22 को समय करीब 12.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया उक्त सम्बन्धथ में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणु-दिनांक 04.05.22 को पीड़िता द्वारा बहला फुसलाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आयी कम 2 लाख 50 हजार रुपया ले लेने व शादी का झाँसा देकर 2 साल तक गलत तरीके से काम करने व अस्पताल में बच्चा पैदा होने के दौरान टीका लगवाने के नाम पर बच्चे को गायब कर देने तथा पैसा देने के नाम पर वादिनी को चेक देना जो भुगतान कराने के दौरान बाउन्स हो जाने आदि के सम्बन्ध में प्रा. पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मु०आ0स०-0144/2022 धारा-364,376,419.420 भादवि व अ2)(v) scst act बनाम
1.संजय राजभर निवासी जाल्हूपुर कच्या बाबा के पास थाना चौबेपुर वाराणसी, 2. व्ेता निवासी अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना श्री ज्ञानप्रकाश राय स०पु०आO सारनाथ कमिश्रेट वाराणसी द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-
सहादुर यादव पुत्र स्व0 सियाराम निवासी - विशुनपुरा सरेया थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 42 वर्ष।

विवरण पूछताछ पर अभियुक्त सहादूर यादव ने बताया कि मेरी जान -पहचान मेरे गांव के पास मे रहने वाले संजय राजभर पुत्र श्यामलाल राजभर निवासी ग्राम रमना पो0 जाल्हूपुर थाना चौबेपुर वाराणसी से है। उन्होंने मुझे काफी दिन पहले एक विधवा महिला से अवैध्ध सम्बन्ध होने की बात बतायी थी। दिनांक 15.01.2022 को संजय राजभर के द्वारा बताया गया कि उक्त महिला को लड़का पैदा होना है जो इस समय कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती है तथा उससे पैदा होने वाले लड़के को रास्ते से हटाना है, मैने इस काम में मदद के लिये अपने जान-पहचान के सुनील कुमार पुत्र नीबू लाल निवासी नेवादा पोस्ट कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी को तैयार किया तथा उसी दिन उसकी मुलाकात रंगीलदास पोखरा के पास संजय राजभर से करवाया। फिर वही पर ्षेता मौर्या को संजय मौर्या ने फोन करके बुलाया।

जब वह आ गयी तो हम चारों लोगो द्वारा योजना बनाया गया कि उक्त महिला के बध्चे को किस तरह से उठाकर लाना है और योजना के अनुसार सुनील तथा क्वेता मौर्या संजय की बाइक से दिनांक 15 जनवरी 2022 को कबीरचौरा अस्पताल गये। जहां पर क्षेता मौर्या ने उक्त महिला का रिश्तेदार बताकर इंट्री करवाकर उससे मुलाकात की। उन लोगों की योजना चोरी से बच्चे को गायब करने की थी लेकिन वे लोग उस दिन सफल नही हो सके फिर वापस आये और सारी बात संजय और मुझे बताये। तब मैने व संजय ने सुनील व स्वेता मौर्या को दूसरे दिन पुनः कबीरचौरा अस्पताल भेजा जहां पर उन लोगो ने उक्त महिला का रिश्तेदार बनकर बच्चे का टीका लगवाने के बहाने अस्पताल से बाहर लेकर आये और आटो पकड़कर पंचकोसी चौराहे पर आ गये। जहां पर संजय राजभर मिला।

श्षेता मौर्या बच्चे को संजय को देकर अपने घर चली गयी। फिर पंचकोसी चौराहे से सुनील तथा संजय राजभर बच्चे को बाइक से लेकर प्राइमरी स्कूल रमना से 100 मीटर आगे सरेया तिराहे के पास पहुंथे और वही पर बध्ये को कपड़े मे लपेट कर जिन्दा नहर मे फेंक दिये तथा थोड़ी देर वही पर रूकने के बाद जब उन लोगो को यकीन हो गया कि बच्चा पानी मे ड्ब कर मर गया तब वापस चले गये

गिरप्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1.प्र.नि. सतीश कुमार यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर, कमिश्रेट वाराणसी
2. उणनिo आनन्द कुमार चौरसिया थाना लालपुर पाण्डेयपुर, कमिश्रेरेट वाराणसी
3. हे७का0 सुरेन्द्र मौर्या थाना लालपुर पाण्डेयपुर, कमिश्रेट वाराणसी
4. का० चन्द्रेश कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर, कमिश्ररेट वाराणसी
5. का० उपेन्द्र बहादुर सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर, कमिश्नरेट वाराणसी
6. का0 मनीष तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर, कमिश्चरेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्रेट वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)