•   Wednesday, 27 Nov, 2024
The accused smuggling illegal ganja in Varanasi was arrested by a joint team of Lanka Police Station

वाराणसी अवैध गांजा की तस्करी करने वाला अभियुक्त थाना लंका एवं एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार ट्रक में रखी प्लास्टिक की 17 बोरियों से कुल चार सौ किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी अवैध गांजा की तस्करी करने वाला अभियुक्त थाना लंका एवं एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार ट्रक में रखी प्लास्टिक की 17 बोरियों से  कुल चार सौ किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा  कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बरामद

 

पुलिस महानिदेशक, लखनऊ, उ0प्र0 महोदय द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं युवाओं को नशे के जाल से बचाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस एवं एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 26.11.2024 को अभियुक्त महेश मिश्रा पुत्र श्री रमाशंकर मिश्रा निवासी धौरहरा थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 42 वर्ष को डाफी टोल प्लाजा के पास प्रयागराज की तरफ जाने वाले मार्ग की बांयी तरफ सर्विस लेन से हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

*घटना विवरणः-* 

 दिनाक 26.11.2024 को मुखबिर की इनपुट पर थाना लंका पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए डाफी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक के वाहन चालक से पूछताछ एवं निशांदेही के आधार पर प्लास्टिक की कुल 17 बोरियों में रखा 400 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया तथा चालक को कारण गिरफ्तारी बताते हुए मौके से हिरासत पुलिस लिया गया। 

*अपराध विवरण-*

1. मु0अ0सं0 0474/2024 धारा  8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना लंका, कमि0 वाराणसी

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-*

1. महेश मिश्रा पुत्र श्री रमाशंकर मिश्रा निवासी धौरहरा थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 42 वर्ष ।

*गिरफ्तारी का दिनांक व घटनास्थल -*  दिनांक घटना 26/11/2024 को डाफी टोल प्लाजा के पास प्रयागराज की तरफ जाने वाले मार्ग की बांयी तरफ सर्विस लेन से थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

*विवरण बरामदगी*

अभियुक्त के कब्जे से प्लास्टिक की कुल 17 बोरियों से कुल 400 किलो अवैध गांजा (कीमत करीब 01 करोड़ रुपये) व एक ट्रक संख्या UP 70 GT 9837 बरामद ।

*विवरण पूछताछ*

पकड़े गये अभियुक्त  उपरोक्त महेश मिश्रा द्वारा पूछताछ  मे बताया गया कि मैं मूलतः धौरहरा जनपद प्रयागराज का निवासी हूँ। मेरे पास छः सात ट्रके हैं। मैं स्वयं गाड़ी भी चलाता हूँ और ट्रक भी चलवाता हूँ। आज मैं उड़ीसा से कच्चा लोहा लादकर अपने ट्रक में ले जा रहा था उड़ीसा के तस्करों से सम्पर्क कर गांजा एकत्रित कर लोहे की खेप के साथ छिपाकर 17 बोरियो में अवैध गांजा लगभग 4 क्विंटल पंजाब राज्य बेचने हेतु ले जा रहा था। पंजाब व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मेरे द्वारा गांजा की बिक्री किया जाता है। जिससे मिलने वाले मुनाफे से मैं अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ तथा सम्पत्ति का सृजन करता हूँ। मेरा एक साथी वर्तमान में तिहाड़ जेल में बन्द है। 

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*

1.    धनन्जय मिश्र, सहायक पुलिस आयुक्त, भेलूपुर, कमिश्नरेट वाराणसी। 

2. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

3. उ0नि0 धर्मेन्द्र राजपूत, चौकी प्रभारी रमना, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. उ0नि0 अमित कुमार तिवारी, एसटीएफ लखनऊ । 

5. हे०का० आलोक पाण्डेय, एसटीएफ लखनऊ । 

6. हे० का० अमित सिंह, एसटीएफ लखनऊ । 

7. का0 स्वरूप पाण्डेय, एसटीएफ लखनऊ । 

8. कमाण्डो प्रहलाद, एसटीएफ लखनऊ । 

9. मु0आ0 हिन्छ लाल, थाना लंका, कमि0 वाराणसी

10. का0 प्रेमचन्द मौर्य, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

11. का0 रोशन कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

12. का0 आशीष कुमार तिवारी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी। 

13. का0 कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)