The attack on the village head of Bariyarpur who went to the Chandauli wedding ceremony was in criti
चन्दौली शादी समारोह में गए बरियारपुर के ग्राम प्रधान पर हमला हालत गंभीर


Varanasi ki aawaz
चन्दौली शादी समारोह में गए बरियारपुर के ग्राम प्रधान पर हमला हालत गंभीर
शहाबगंज इलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर के ग्राम प्रधान रामा यादव अपने किसी परिचित के यहा शंकर मोड चंन्दौली लान मे शादी समारोह में उपस्थित होने के लिए गये थे । वही द्वार पुजा संपन्न होने के बाद प्रधान जि अपने घर के लिए निकले तभी पहले से धात लगाये आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया। प्रधान रामा यादव कुछ समझ पाते तब तक आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
शोर मचाने पर उनके साथियों को भी नही छोडा। किसी ने पुलिस को सुचना दिया पर पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए थे. वही पुलिस ने रामा यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया मगर हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया
जहा उनका इलाज चल रहा है।

सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
