•   Saturday, 05 Apr, 2025
The bank manager on his way home from Ghazipur bank was injured in a four wheeled vehicle by rambunc

ग़ाज़ीपुर बैंक से घर जा रहे बैंक मैनेजर को चार पहिया वाहन मे सवार मनबढ़ युवको ने हाइवे पर लातो घुसो डंडे से मारकर घायल कर दिया 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ग़ाज़ीपुर बैंक से घर जा रहे बैंक मैनेजर को चार पहिया वाहन मे सवार मनबढ़ युवको ने हाइवे पर लातो घुसो डंडे से मारकर घायल कर दिया 

 

और मौके से फरार हो गए। घायल बैंक मैनेजर ने अज्ञात युवको के खिलाफ जंगीपुर थाने मे तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मेलठी यूनियन बैंक आफ इण्डिया के मैनेजर विकास कुमार गाजीपुर शहर मे किराए के मकान मे रहते है। रोज की तरह ड्यूटी ख़त्म होने के बाद शाम को वो अपने दो पहिया डिस्कवर गाड़ी से गाजीपुर जा रहे थे कि जंगीपुर थाना क्षेत्र हाइवे स्थित अहिरपुरवा के पास कार सवार अज्ञात युवको ने उनको घेरकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और मौके से कार समेत फरार हो गए। हाइवे के राहगीरों ने इसकी सूचना जंगीपुर पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुचे जंगीपुर थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बैंक मैनेजर विकास का इलाज स्थानीय बाजार मे कराया। उसके बाद बैंक मैनेजर की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गए। बैंककर्मी के साथ हुए घटना की सूचना पाकर जंगीपुर थाने पर अगल बगल के युबीआई के मैनेजर व कर्मचारीयों द्वारा हमलावर युवको के गिरफ्तारी की मांग की जा रही हैं।

रिपोर्ट:-प.कृष्ण विहारी त्रिवेदी. गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)