ग़ाज़ीपुर बैंक से घर जा रहे बैंक मैनेजर को चार पहिया वाहन मे सवार मनबढ़ युवको ने हाइवे पर लातो घुसो डंडे से मारकर घायल कर दिया


ग़ाज़ीपुर बैंक से घर जा रहे बैंक मैनेजर को चार पहिया वाहन मे सवार मनबढ़ युवको ने हाइवे पर लातो घुसो डंडे से मारकर घायल कर दिया
और मौके से फरार हो गए। घायल बैंक मैनेजर ने अज्ञात युवको के खिलाफ जंगीपुर थाने मे तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मेलठी यूनियन बैंक आफ इण्डिया के मैनेजर विकास कुमार गाजीपुर शहर मे किराए के मकान मे रहते है। रोज की तरह ड्यूटी ख़त्म होने के बाद शाम को वो अपने दो पहिया डिस्कवर गाड़ी से गाजीपुर जा रहे थे कि जंगीपुर थाना क्षेत्र हाइवे स्थित अहिरपुरवा के पास कार सवार अज्ञात युवको ने उनको घेरकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और मौके से कार समेत फरार हो गए। हाइवे के राहगीरों ने इसकी सूचना जंगीपुर पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुचे जंगीपुर थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बैंक मैनेजर विकास का इलाज स्थानीय बाजार मे कराया। उसके बाद बैंक मैनेजर की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गए। बैंककर्मी के साथ हुए घटना की सूचना पाकर जंगीपुर थाने पर अगल बगल के युबीआई के मैनेजर व कर्मचारीयों द्वारा हमलावर युवको के गिरफ्तारी की मांग की जा रही हैं।

सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
